Indian Premier League 2022: आईपीएल-2022 में दो नई टीमें जुड़ने जा रही हैं, जिसके चलते मौजूदा 8 फ्रेंचाइजी को ज्यादा से ज्यादा चार खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ और अहमदाबाद नीलामी से पूर्व 3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकेंगी. फिलहाल भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2022 की नीलामी की आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, आईपीएल ने इस हफ्ते फ्रेंचाइजी के साथ अनौपचारिक बातचीत में इन नियमों को स्पष्ट किया था. “आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए पर्स 90 करोड़ रुपये (लगभग 1.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर) होने की संभावना है – यह 2021 की नीलामी में 85 करोड़ रुपये था. 2018 की मेगा नीलामी में टीमों के पास 80 करोड़ रुपये थे, जिसमें से वे खर्च कर सकते थे. रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर अधिकतम 33 करोड़ रुपये- टीमों को रिटेंशन और दो राइट-टू-मैच (आरटीएम) कार्ड के संयोजन के माध्यम से पांच खिलाड़ियों को वापस खरीदने की अनुमति दी गई थी.”
रिपोर्ट में आगे कहा गया है, “अगले साल कोई आरटीएम कार्ड (राइट टू मैच) नहीं होगा. फ्रेंचाइजी दो अलग-अलग संयोजनों को लागू करने में सक्षम होंगे, जबकि वे चार खिलाड़ियों को चुनेंगे, जिन्हें वे बनाए रखना चाहते हैं : तीन भारतीय और एक विदेशी, या दो भारतीय और दो विदेशी.”
कहा गया है कि प्रतिधारण (रिटेंशन) अंतत: खिलाड़ी की पसंद होगी, क्योंकि वह नीलामी पूल में वापस जाने या मताधिकार में बदलाव का फैसला कर सकता है, भले ही उसकी वर्तमान टीम उसे बनाए रखना चाहती हो. खिलाड़ियों को रिटेन करने की समय सीमा नवंबर के अंत तक हो सकती है.
डेविड वार्नर रखेंगे नीलामी में अपना नाम: डेविड वार्नर ने कहा है कि वह आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी में अपना नाम देंगे. क्योंकि वह इस लीग में एक नई शुरुआत करना चाहते हैं. वार्नर ने कहा, वह निश्चित रूप से नीलामी पूल में अपना नाम रखेंगे. क्योंकि उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा फिर से टीम में बनाए रखने की उम्मीद नहीं है. इसलिए अगले सीजन में वो एक नई शुरुआत करना चाहते हैं.
वार्नर इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा, “अभी भी सनराइजर्स हैदराबाद से उन्हें टीम से बाहर करने के ऊपर कोई स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ है.”वार्नर ने कहा, उन्होंने अपना अंतिम मैच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला है, साथ ही कहा कि उन्होंने इस टीम के साथ आठ सीजन बिताए हैं, इस दौरान टीम ने 2016 में खिताब अपने नाम किया था. इस बात की खुशी है.