Advertisement

IPL 2022- रिंकू सिंह हाइपर हैं, मैंने उन्हें शांत कर बताया कि हम जीत सकते हैं: Nitish Rana

नीतिश राणा ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 48 रन ठोककर अपनी टीम का लगातार 5 हार का सिलसिला तोड़ दिया. उन्होंने रिंकू सिंह के साथ मिलकर 66 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप की.

IPL 2022- रिंकू सिंह हाइपर हैं, मैंने उन्हें शांत कर बताया कि हम जीत सकते हैं: Nitish Rana
Updated: May 3, 2022 5:03 PM IST | Edited By: India.com Staff

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज नीतिश राणा (Nitish Rana) अब शानदार फॉर्म में आ चुके हैं. सोमवार को उन्होंने टीम के साथी बल्लेबाज रिंकू सिंह के साथ मिलकर 66 रन की अविजित पार्टनरशिप कर टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई. इस पारी की बदौलत केकेआर की लगातार 5 हार का सिलसिला टूट गया.

मैच के बाद इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग के साथ-साथ रिंकू सिंह के खेल पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि वह थोड़ा हाइपर खिलाड़ी हैं, जिन्हें उस वक्त शांत करने की जरूरत थी और वैसा ही हुआ. राणा ने कहा कि वह अब एक छोर पर टिककर बैटिंग करना चाहते हैं और रॉयल्स के खिलाफ इसकी ही झलक दिखी.

राणा की नाबाद 48 रन की पारी की बदौलत केकेआर ने वानखेड़े स्टेडियम की धीमी पिच पर रॉयल्स के 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट से जीत दिलाई. राणा ने मैच के बाद ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'काफी चीजें इस पर निर्भर करती हैं कि विरोधी टीम कौन सी है, हम कितने लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं और मैं कौन से क्रम पर बल्लेबाजी कर रहा हूं. मैं 7-8 साल से आईपीएल खेल रहा हूं और अब एक छोर पर टिके रहने या मुख्य खिलाड़ी की भूमिका निभाने का प्रयास कर रहा हूं.'

उन्होंने कहा, 'मैं अब तक सफल रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि आगामी मुकाबलों में मैं टीम के लिए इस तरह की पारियां खेलूंगा.' राणा ने कहा, 'टीम मैच स्थिति के अनुसार मुझे जो भी भूमिका देगी मैं उसके अनुसार बल्लेबाजी करने का प्रयास करूंगा. आज मुझे एक छोर पर टिककर खेलना था.'

राणा ने युवा रिंकू सिंह की भी तारीफ की, जिन्होंने 23 गेंद में नाबाद 42 रन की तेज पारी खेली. उन्होंने कहा, 'उसने (रिंकू) जिस तरह बल्लेबाजी की उससे मुझे बहुत खुशी है क्योंकि मैं उसे पांच-छह साल से जानता हूं और उसने अपने खेल पर काफी काम किया है, वह प्रत्येक घरेलू सत्र में रन बनाता है. वह जिस तरह बल्लेबाजी कर रहा था, मुझे पता था कि मौका मिलने पर वह हमारी टीम के लिए कुछ बड़ा करेगा.'

राणा ने कहा, 'जब वह बल्लेबाजी के लिए आया तो मैंने उसे शांत करने का प्रयास किया क्योंकि जहां तक मुझे पता है कि वह थोड़ा 'हाइपर' हो जाता है और मैंने उसे कहा कि अगर हम दोनों बल्लेबाजी करते रहे तो किसी भी ओवर में मैच जीत सकते हैं. मुझे उसके लिए बहुत खुशी है और उम्मीद करता हूं कि वह केकेआर और अपने लिए इस तरह की बल्लेबाजी जारी रखेगा.'

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा को मलाल है कि पिछले दो मैच में टीम की हार के दौरान उनके बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहें. उन्होंने कहा, 'पिछले दो मैच में हम पर्याप्त स्कोर खड़ा नहीं कर पाए. मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हमने 130 रन बना लिए जबकि चार ओवर बचे थे, 170 रन बनाने चाहिए थे. आज हम बीच के ओवरों में उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाए.'

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement