Indian Premier League 2022, Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 20 मई को सीजन के 68वें मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ राजस्थान ने अंकतालिका में दूसरा पायदान पक्का कर लिया है. राजस्थान प्लेऑफ का टिकट हासिल करने वाली तीसरी टीम बनी है. उससे पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी थीं.
राजस्थान के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने मुकाबले में मोईन अली (Moeen Ali) और एन जगदीशन (N Jagadeesan) के कैच लपके, जिसके साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. रियान पराग एक सीजन में सर्वाधिक कैच लपकने वाले भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्होंने इस मामले में रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने साल 2015 और 2021 में चेन्नई सुपर की ओर से खेलते हुए 13-13 कैच लपके थे, जबकि साल 2012 में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी 13 कैच अपने नाम कर चुके थे. रियान पराग इस सीजन अब तक 15 कैच लपक चुके हैं.
आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले भारतीय खिलाड़ी
15 – रियान पराग (2022)
13 – रोहित शर्मा (2012)
13 – रवींद्र जडेजा (2015 और 2021)
यशस्वी जायसवाल (59) और रविचंद्रन अश्विन (40) की शानदार पारी की बदौलत मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium, Mumbai) में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को पांच विकेट से शिकस्त दी. चेन्नई ने मोईन अली (93) की बदौलत 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 150 रन बनाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान ने 2 गेंदें शेष रहते जीत हासिल की.