आईपीएल के नए सीजन में हार से शुरुआत करने वाली 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स (MI) के लिए दूसरे मैच से पहले अच्छी खबर है, उसके स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फिट हो गए हैं और वह शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध होंगे. सूर्यकुमार यादव को फरवरी में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के तीसरे टी20 के दौरान उनको चोट लग गई थी, जिसके कारण यादव दिल्ली के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाए थे. मुंबई इंडियन्स के क्रिकेट महानिदेशक जहीर खान (Zaheer Khan) ने इसकी पुष्टि की.
जहीर खान ने कहा, ‘हां, सूर्यकुमार चयन के लिए उपलब्ध हैं. जैसा कि मैंने पहले कहा, वह अभ्यास कर रहे हैं, इसलिए यह ऐसी चीज है जिसका हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वह एक रिटेन्ड खिलाड़ी हैं और टीम का एक प्रमुख सदस्य रहे हैं. इस समय मैं बस इतना ही साझा कर सकता हूं.’
खान ने यह भी पुष्टि की है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की यॉर्कर गेंद पर चोटिल होने के बाद भी चयन के लिए उपलब्ध हैं.
उन्होंने आगे बताया, ‘ईशान बिल्कुल ठीक हैं. वह नियमित रूप से अभ्यास कर रहे हैं. हमारे बीच एक अंतर था, इसलिए जाहिर है कि इससे उसे इस मैच की तैयारी करने में भी मदद मिली है. वह पूरी तरह से फिट और उपलब्ध हैं.’
मुंबई ने अपना पहला मैच दिल्ली से चार विकेट से गंवा दिया था और जहीर ने जोर देकर कहा कि पांच बार की चैंपियन राजस्थान के खिलाफ वापसी करेगी. जहीर खान ने कहा, ‘हम जो विकल्प ले सकते हैं, उसके बारे में बहुत सारी रचनात्मक बातचीत हुई है. पहला मैच हमेशा मुश्किल होता है और हर कोई पारंपरिक रूप से जानता है कि हम टूर्नामेंट के पहले मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं.’
टूर्नामेंट में अब तक ओस ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कुल योग का बचाव करते हुए खासकर लाइट्स के नीचे गेंदबाजों को गेंद को पकड़ने में मुश्किल होती है. लेकिन खान को लगता है कि गेंदबाजों को ओस की चुनौती के लिए खुद को ढालना होगा.