×

Watch Video: जब MS Dhoni ने कर दी थी Ravindra Jadeja की सिट्टी-बिट्टी गुल, बाद में हैरान रह गए जड्डडू

एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़कर रवींद्र जडेजा को सौंप दी है. इस बीच इन दोनों के आईपीएल के कुछ पुराने लम्हें खूब याद किए जा रहे हैं.

आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत से पहले इस लीग के सबसे अनुभवी कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बतौर कप्तान अपनी आईपीएल पारी को आज समाप्त कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी शेयर करते हुए बताया कि धोनी ने अब टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को यह कप्तानी सौंप दी है और यह सीजन वह उनकी ही कप्तानी में खेलते दिखाई देंगे.

सीएसके खिलाड़ी होने के साथ-साथ धोनी और जडेजा की आपस में बेहतरीन दोस्ती भी है, जो ऑन द फील्ड (मैदान पर) और ऑफ द फील्ड (मैदान के बाहर) अकसर देखने को मिलती है. अब जब धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके की कप्तानी की मशाल जडेजा के हाथों सौंप दी है तो ऐसे में फैन्स इन दोनों खिलाड़ियों के कई यादगार लम्हों को याद कर रहे हैं.

ऐसा ही एक लम्हा साल 2018 में आईपीएल मैच के दौरान हुआ था, जब धोनी ने एक गेंद पर फील्डिंग की और जडेजा को इस कदर डरा दिया कि जड्डू भी कुछ पल के लिए सहम गए. हालांकि बाद में धोनी के चेहरे पर मुस्कान देखकर उनकी जान में जान आई.

दरअसल सीजन 2018 में चेन्नई अपना एक मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेल रही थी. इस दौरान हरभजन सिंह की गेंद पर शिखर धवन मिड विकेट क्षेत्र में गेंद को धीमें हाथों से खेलकर रन दौड़ पड़े.

https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/IPL_Ticket_Booking_2022.mp4/IPL_Ticket_Booking_2022.mp4

यहां कोई फील्डर तैनात नहीं था तो खुद धोनी विकेटकीपिंग के स्थान से गेंद की ओर फील्डिग के लिए दौड़े. इस बीच डीप मिडविकेट पर तैनात रवींद्र जडेजा भी गेंद की ओर फील्डिंग के मकसद से पहुंच गए.

हालांकि धोनी ने गेंद को फील्ड कर लिया था और वह चाहते तो इसे सीधा गेंदबाजी छोर पर फेंक देते. लेकिन उन्होंने गेंद को वहां नहीं फेंका और गेंद उठाकर कुछ ऐसा प्रैंक किया, जिससे जड्डू घबरा गए. धोनी ने गेंद उठाते ही ऐसा एक्शन किया कि वह गेंद को जडेजा के मुंह पर थ्रो मार रहे हैं.

डर के मारे जडेजा ने अपना मुंह बचाने की कोशिश की. हालांकि धोनी गेंदे अपने हाथ से छोड़ा नहीं था. यह नजारा देख सिर्फ जडेजा ही नहीं घबराए थे बल्कि दर्शक और कॉमेंटेटर भी एक पल को हैरान रह गए हालांकि बाद में धोनी का प्रैंक जान सब खुश रह गए.

trending this week