Advertisement

इंग्‍लैंड के नए वनडे-टी20 कोच का ऐलान, ऑस्‍ट्रेलिया को जिता चुके हैं तीन टी20 विश्‍व कप

इंग्‍लैंड के नए वनडे-टी20 कोच का ऐलान, ऑस्‍ट्रेलिया को जिता चुके हैं तीन टी20 विश्‍व कप
Updated: May 18, 2022 5:16 PM IST | Edited By: India.com Staff

ब्रेंडन मैक्‍कुलम (Brendon Mccullum) को इंग्‍लैंड की टेस्‍ट टीम का मुख्‍य कोच बनाए जाने के बाद इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को वाइट बॉल क्रिकेट के कोच का ऐलान भी कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के कोच मैथ्यू मॉट (Matthew Mott) को ईसीबी ने इंग्‍लैंड की पुरुष टी20 और वनडे टीम की जिम्‍मेदारी सौंपी है. मैक्‍कुलम की तर्ज पर उन्‍हें भी चार साल का कार्यकाल दिया गया है. बताया जा रहा है कि 48 वर्षीय मॉट जून में एम्स्टर्डम में नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से इंग्‍लैंड की टीम का कार्यभार संभालेंगे.

मैथ्‍यू मॉट ने नई जिम्‍मेदारी मिलने पर कहा, "मैं इंग्लैंड के साथ इस सफेद गेंद की भूमिका निभाने के अवसर को स्वीकार करने से खुश हूं, जबकि मैं एक ऑस्ट्रेलियाई हूं, लेकिन मेरे यूके में कई करीबी दोस्त हैं, जिन्होंने स्कॉटलैंड, वेल्स और इंग्लैंड में काफी समय बिताया है. जब यह भूमिका मुझे देने का प्रस्ताव आया तो मैं इयोन मोर्गन और अब रॉब की कुशल नेतृत्व में सफल टीम के साथ काम करने के अवसर से खुश हुआ, जिसकी मैंने हमेशा प्रशंसा की है."

बेहद शानदार कोचिंग करियर

मॉट 2015 से ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के मुख्य कोच थे और उनके अधीन टीम महिला क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 2018 और 2020 में महिला टी20 विश्व कप जीतने के अलावा इस साल न्यूजीलैंड में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में भी झंडे गाड़े थे.

मैथ्‍यू मॉट ने ऑस्ट्रेलिया को 2018 से 2021 तक वनडे में लगातार 26 मैचों की जीत के अलावा चार महिला एशेज श्रृंखला में अपराजित होने में मदद की है, जो पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के लिए भी एक रिकॉर्ड है.

मॉट ने कहा, "टीमों के लिए अलग-अलग कोचों की भूमिका पर विचार और ब्रेंडन मैकुलम के साथ उनकी रेड-बॉल भूमिका में काम करने का मौका एक ऐसा अवसर है जिसे लेकर मैं अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं और निश्चित रूप से अपने परिवार के लिए भी समय निकाल सकता हूं, क्योंकि हम इस रोमांचक यात्रा को शुरू करने जा रहे हैं."

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement