India vs Pakistan: विदेशी टीमों ने नहीं किया पाकिस्तान दौरा तो PM Imran Khan बोले- भारत जिम्मेदार
हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द किया तो यूं छलका इमरान खान का दर्द.
India Controls World Cricket says Pakistan Prime Minister Imran Khan: पूर्व क्रिकेटर इमरान खान (Imran Khan) को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बने तीन साल हो गए. लेकिन वह अपने देश की समस्याओं से निपटने में शायद सफल नहीं हो पा रहे हैं और देश की हर चुनौती के लिए वह भारत को जिम्मेदार ठहरा देते हैं. इमरान को लगता है कि वह हर असफलता के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरना देने से उनकी सरकार बची रहेगी. भारत पर ताजा हमला उन्होंने क्रिकेट को लेकर किया है.
हाल ही में दो-दो देशों ने अपनी सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया. न्यूजीलैंड की टीम तो पाकिस्तान पहुंच चुकी थी लेकिन पहले वनडे मैच से चंद मिनट पहले उसने यह दौरा छोड़ दिया. इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने भी यहां अपनी पुरुष और महिला टीमों को भेजने से साफ इनकार कर दिया.
इस घटनाक्रम पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने प्रतिक्रिया दी तो उन्होंने इस मसले पर भी भारत को ही जिम्मेदार समझने में अपनी भलाई समझी. इमरान खान (Imran Khan) ने कहा- 'भारत के पास बहुत पैसा है और वह इसके दम पर विश्व क्रिकेट पर अपना नियंत्रण बना रहा है.'
दरअसल पाकिस्तान में लंबे समय से दुनिया भर की टीमें खेलने से कतराती रही हैं. हाल ही में श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमों ने यहां दौरा किया था तो उसे अपने देश में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी की उम्मीद जगी थी. लेकिन न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सिलेसिले वार अपने-अपने दौरे रद्द कर उसकी चिंताएं फिर बढ़ा दी हैं.
मिडल ईस्ट आई से बात करते हुए क्रिकेट से प्रधानमंत्री बने इमरान खान ने कहा, 'मुझे लगता है कि इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे से हाथ खींचकर खुद को ही नीचा दिखाने का काम किया है. शायद इंग्लैंड के लोग यह मानते हैं कि वे पाकिस्तान जैसे देशों में खेलकर उन पर अहसान कर रहे हैं. इसका एक अन्य कारण पैसा भी है.'
पाकिस्तान के 69 वर्षीय प्रधानमंत्री ने कहा, 'पैसा अब बड़ा खिलाड़ी है. खिलाड़ियों के लिए भी और इसके साथ-साथ क्रिकेट बोर्ड के लिए भी. भारत (भारतीय क्रिकेट में) में बहुत पैसा है. तो यही है कि भारत अब विश्व क्रिकेट को नियंत्रित कर रहा है.'
उन्होंने कहा, 'मेरा मतलब है कि वह सब करते हैं जो चाहते हैं. कोई भी भारत के साथ ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि वे जानते हैं इसमें पैसा जुड़ा हुआ है. भारत ऐसा देश है, जो बहुत पैसा दे सकता है.'
COMMENTS