×

IPL 2022: लगातार 4 मैच हार चुकी है मुंबई इंडियन्स, जसप्रीत बुमराह बोले प्लेइंग XI ढूंढने में नहीं है मुश्किल

लगातार 4 मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस ने भले पिछले 3 मैचों में प्लेइंग XI में लगातार बदलाव किए हों लेकिन जसप्रीत बुमराह ने कहा कि टीम को सही प्लेइंग XI चुनने में कोई मुश्किल नहीं है.

IPL 2022- Jasprit Bumrah on Mumbai Indians Playing XI: आईपीएल में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स (MI) अब तक अपनी लय तलाश रही है और वह टूर्नामेंट में इस सीजन अब तक खेले चारों मुकाबले हार गई है. लेकिन टीम को लगता है कि उसका प्लेइंग XI बिल्कुल ठीक है भले उसने 4 में 3 मैचों में अपने प्लेइंग XI में बदलाव किए हों. लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि टीम सही प्लेइंग XI खोजने के लिए संघर्ष नहीं कर रही है. बुमराह को लगता कि टीम टूर्नामेंट में वापसी करने की पूरी कोशिश कर रही है.

बुमराह ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम सही प्लेइंग इलेवन खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन आपको यह समझना होगा कि टी20 में मैच परिदृश्य और विकेट के अनुसार बदलते हैं. हम ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं और एक बार जब हमें कुछ सफलता मिलती है, तो हम तेजी से आगे बढ़ेंगे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमने जो योजना बनाई, उसमें सफल नहीं हुए हैं, लेकिन अतीत में जो हुआ है वह इतिहास है. इससे अब कोई फर्क नहीं पड़ता. वह एक अलग समय और टीम थी. चीजें अब तक योजना के अनुसार नहीं हो सकी हैं लेकिन हम मुकाबला करेंगे. हम चुनौती का समाधान खोजने की कोशिश कर रहे हैं और अगले मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.’

बुमराह ने कहा, ‘हर टीम एक ऐसे दौर से गुजरती है, हमारे पास बस एक बड़ी नीलामी थी और दो नई टीमें हैं और परिदृश्य कैसे काम करते हैं, नए खिलाड़ी टीम को समझ रहे हैं. हम इसका आनंद लेते हैं और एक बार जीत मिलने के बाद गुणवत्ता वापस आ जाएगी.’

पुणे के एमसीए स्टेडियम में दो मैच खेलने के बाद, भारत के इस तेज गेंदबाज को लगता कि कुछ शुरुआती स्विंग हासिल करने में मदद मिलेगी. बुमराह ने इस बारे में भी बात की कि कैसे उन्होंने या अन्य गेंदबाजों ने बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियों में गेंदबाजी करने के लिए अनुकूलित किया, जिससे गेंद को पकड़ना मुश्किल हो जाता है.

उन्होंने कहा, ‘हम सभी खेल से प्यार करते हैं इसलिए हम खेलते हैं. आप हमेशा खुद को चुनौती देना चाहते हैं और इस साल बल्लेबाजों की मदद करने वाले विकेटों के साथ, हमें इससे निपटने के नए तरीके खोजने होंगे. इसके बारे में चर्चा हुई है और हमारी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है.’

(इनपुट: आईएएनएस)

trending this week