NZ vs BAN, 1st Test: विपक्षी टीम के बल्लेबाजों से प्रभावित हुए Neil Wagner, तारीफ में कही ये बातें
New Zealand vs Bangladesh 1st Test, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन नजमुल हुसैन शंटो और महमुदुल हसन जॉय ने दूसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की, जिससे विपक्षी टीम के गेंदबाज Neil Wagner खासा प्रभावित हैं.
New Zealand vs Bangladesh, 1st Test: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी पकड़ बना रखी है. माउंट माउंगानुई में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी 328 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में बांग्लादेश ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 2 विकेट गंवाकर 175 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शंटो (Najmul Hossain Shanto) ने 64 रन की पारी खेली, जबकि महमुदुल हसन जॉय (Mahmudul Hasan Joy) 70 रन बना चुके हैं. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) ने बे ओवल में दूसरे दिन 104 रनों की साझेदारी करने वाले बांग्लादेश के खिलाड़ियों नजमुल हुसैन शान्तो और महमूदुल हसन जॉय की प्रशंसा की है.
वैगनर ने कहा, "बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. मुझे लगा कि वे वास्तव में अच्छा खेले. उन्होंने बहुत धैर्य दिखाते हुए अच्छा मुकाबला किया. दूसरा का दिन बांग्लादेश के लिए काफी अच्छा रहा."
A great day for Bangladesh!
After a clinical morning bowling performance, half-centuries from Najmul Hossain Shanto and Mahmudul Hasan Joy have brought Bangladesh back into the match.#NZvBAN | #WTC23 pic.twitter.com/oJGId4K83U
— ICC (@ICC) January 2, 2022
बांग्लादेश के दो विकेट लेने वाले वैगनर ने मेजबान टीम को तीसरे दिन और अधिक विकेट लेने का समर्थन किया. मुझे लगता है कि विरोधी टीम पर दूसरे दिन दोनों सिरों से पर्याप्त दबाव नहीं बना सका. यह क्रिकेट है और हमें तीसरे दिन वापसी करने का मौका मिलेगा."
शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल और टेस्ट से सेवानिवृत्त महमूदुल्लाह जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में वैगनर युवा बल्लेबाजों के बल्लेबाजी से प्रभावित दिखे.
COMMENTS