×

Pakistan vs New Zealand: सुरक्षा कारणों के चलते New Zealand ने रद्द किया दौरा, PCB अध्यक्ष Ramiz Raja भड़के

Pakistan vs New Zealand: सुरक्षा कारणों के चलते New Zealand ने किया दौरा रद्द, PCB अध्यक्ष Ramiz Raja भड़के

Pakistan vs New Zealand: न्यूजीलैंड टीम को 17 सितंबर से पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत करनी थी, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 शृंखला का आयोजन होना था, लेकिन न्यूजीलैंड सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद टीम ने पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है. अब न्यूजीलैंड टीम को सुरक्षित घर वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा, “न्यूजीलैंड सरकार की ओर से पाकिस्तान में खतरे को देखते हुए और बोर्ड सुरक्षा सलाहकार की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है कि न्यूजीलैंड की टीम दौरा को आगे जारी नहीं रखेगी.”

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नवनियुक्त अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने अंतिम समय में दौरा रद्द करने को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट पर निशाना साधा है. रमीज ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के समक्ष उठाएगा. उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी भड़ास निकाली.

रमीज ने ट्वीट कर कहा, “यह अजीब दिन रहा. हमारे खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए दुख हो रहा है. सुरक्षा खतरे पर एकतरफा रुख अपनाकर दौरे से हटना बहुत निराशाजनक है. विशेषकर जब इसे साझा नहीं किया गया. न्यूजीलैंड किस दुनिया में जी रहा है.”

न्यूजीलैंड की टीम आखिरी बार पाकिस्तान के दौरे पर साल 2003 में गई थी और अब 18 साल के बाद टीम को पाकिस्तान में खेलना था, लेकिन इस दौरे को रद्द करना पड़ा है.

trending this week