Pakistan की एक बार फिर फजीहत, Sri Lanka समेत इस टीम ने भी किया दौरे से इनकार
श्रीलंका क्रिकेट और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में खेलने की इच्छा जताई, लेकिन...
न्यूजीलैंड द्वारा सीरीज रद्द करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की एक बार फिर फजीहत हुई है. न्यूजीलैंड ने रावलपिंडी में खेले जाने वाले शुरुआती वनडे से कुछ मिनट पहले सुरक्षा खतरे का हवाला देते हुए दौरा रद्द कर दिया था, जिसके बाद पीसीबी ने श्रीलंका और बांग्लादेश से अपने मुल्क में संक्षिप्त शृंखला के लिए संपर्क किया, लेकिन बात नहीं बन सकी. पीसीबी के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) वसीम खान ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट (SLC) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पाकिस्तान में खेलने की इच्छा जताई, लेकिन उनके पास अपनी टीम भेजने के लिए बहुत कम समय था.उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अध्यक्ष ने उनसे बात की और एक छोटे दौरे की संभावना के बारे में पूछा जिस पर उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. दोनों बोर्ड ने हालांकि बताया कि उनके लिए अपनी पहले से ही सुनिश्चित योजनाओं को बदलना बहुत मुश्किल है और उनके कुछ खिलाड़ी भी देश से बाहर है. उन्होंने मजबूत इच्छा दिखाई लेकिन समय की कमी के कारण उनके लिए एक दौरा करना संभव नहीं था. उनके पास विश्व कप (टी20) से पूर्व की अपनी योजनाएं है.’’वसीम खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टी20 कप मैच के बहिष्कार की किसी भी संभावना से इनकार किया, लेकिन यह स्पष्ट किया कि उनका मानना है कि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट का अनादर किया है और उनके एकतरफा दौरे को छोड़ना किसी जख्म की तरह है.उन्होंने कहा, ‘‘हम विश्व क्रिकेट में एक वास्तविक समस्या का सामना कर रहे हैं. अगर ऐसे कथित खतरों पर सरकार से या खुफिया स्तर पर चर्चा नहीं की जा सकती है तो भविष्य में और टीमें एकतरफा फैसले के साथ दौरे छोड़ सकती हैं.’’उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस भेदभाव के मुद्दे को उठाएगा. उनके अनुसार सभी सदस्य देशों के लिए एक समान नियम होने चाहिए.
Also Read
- वसीम अकरम क्यों नहीं बनना चाहते पाकिस्तान टीम के कोच, अब हुआ खुलासा
- पाकिस्तान ने मिकी आर्थर को ऑनलाइन कोच नियुक्त किया, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
- 37 साल के तेज गेंदबाज वहाज रियाज पाकिस्तान में बने खेल मंत्री
- पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लगातार दूसरी बार जीता ICC बेस्ट वनडे प्लेयर अवॉर्ड
- ICC अवॉर्ड्स में बजा बाबर के नाम का डंका, पहली बार बने मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर
COMMENTS