Ranji Trophy 2021-22: IPL से पहले Sarfaraz Khan ने मचाई सनसनी, 37 बाउंड्री की मदद से ठोके 275 रन
Ranji Trophy 2021-22, सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने सौराष्ट्र के खिलाफ 275 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 30 चौके जड़े. सरफराज इस आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे.
Ranji Trophy 2021-22, Saurashtra vs Mumbai, Elite Group D: सौराष्ट्र और मुंबई के बीच अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम (Sardar Vallabhai Patel Stadium, Ahmedabad) में एलीट ग्रुप-डी का मैच खेला जा रहा है, जिसमें सरफराज खान (Sarfaraz Khan) तिहरे शतक से चूक गए. सरफराज खान ने 401 गेंदों में 7 छक्कों और 30 चौकों की मदद से 275 रन की पारी खेली. सरफराज को आईपीएल-2022 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 20 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा है. ऐसे में सरफराज ने यह साबित कर दिया है कि इससे कहीं ज्यादा रकम पाने के हकदार थे.
रणजी की 9 पारियों में 1195 रन बना चुके सरफराज खान
सरफराज रणजी की पिछली 9 पारियों में एक शतक, दो दोहरे शतक और एक तिहरा शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने आखिरी नौ पारियों में कुल 1195 रन बनाए हैं. सरफराज खान की पिछली 9 पारियों में 71*, 36, 301*, 226*, 78, 25, 177, 6 और 275 रन बना चुके हैं.
दूसरे दिन के खेल तक मुंबई ने बनाए 544 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 7 विकेट खोकर 544 रन बना लिए हैं. टीम को 44 के स्कोर तक तीन झटके लग चुके थे. कप्तान पृथ्वी शॉ 1, गोमेल 8 और सचिन यादव 19 रन बनाकर आउट हुए, जिससे टीम संकट में आ चुकी थी.
चौथे विकेट के लिए 252 रन की साझेदारी
यहां से अजिंक्य रहाणे ने सरफराज खान के साथ मिलकर टीम को संभाला. इन खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 252 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. रहाणे 129 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद आदित्ये तरे ने 22 और शम्स मुलानी ने 12 रन बनाए.
सरफराज खान ने तनुष कोटियान के साथ सातवें विकेट के लिए 118 रन जोड़कर मुंबई को विशाल स्कोर की ओर ला दिया. सरफराज 275 के स्कोर पर आउट हुए, जिसके बाद धवल कुलकर्णी (नाबाद 15) बल्लेबाजी के लिए आए. फिलहाल तनुष कोटियान 50 रन बना चुके हैं. विपक्षी टीम की ओर से धर्मेंद्रसिंह जडेजा और चिराग जैन 2-2 शिकार कर चुके हैं, जबकि जयदेव उनादकट और चेतन साकरिया को 1-1 सफलता मिल चुकी है.
COMMENTS