Advertisement
Ranji Trophy मुकाबले में रहाणे-पुजारा रहे फ्लॉप, आसान नहीं टीम में वापसी की राह
मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा पहले ही साफ कर चुके हैं कि टीम इंडिया में वापसी के लिए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
टीम इंडिया से बाहर किए गए अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की खराब फॉर्म रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान भी जारी है. मुंबई की तरफ से खेल रहे रहाणे अपना खाता तक नहीं खोल पाए और तीन गेंदों का सामना करने के बाद पवेलियन लौट गए. उधर, उनके जोड़ीदार पुजारा की स्थिति उनसे कुछ बेहतर रही. पुजारा छह गेंदों का सामना करने दो चोके जड़कर चलते बने. मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2021-22) में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर ही दोनों को भारतीय टीम में वापसी का मौका दिया जाएगा. इस तरह के प्रदर्शन से साफ है कि टीम में रहाणे-पुजारा की वापसी आसान नजर नहीं आ रही है.
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप डी मैच में पहली पारी के दौरान फ्लॉप रहे. हालांकि सौराष्ट्र के चिराग जानी के नाबाद शतक और दो बल्लेबाजों के अर्धशतकों से टीम ने ओडिशा के खिलाफ टीम पहले दिन स्टंप तक चार विकेट पर 325 रन बनाने में सफल रही. टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने वाले सौराष्ट्र के लिये सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई (38) और स्नेल पटेल (24) ने अच्छी शुरूआत दिलाई लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल सके. पर चिराग एक छोर पर डटे रहे, उन्होंने अभी तक नाबाद 125 रन की पारी में 16 चौके और चार छक्के जड़ दिये हैं.
शेल्डन जैक्सन ने फिर चिराग का अच्छा साथ निभाया. उन्होंने 112 गेंद में 12 चौके और तीन छक्के की मदद से 75 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद अर्पित वसावडा ने इसी जिम्मेदारी से खेलते हुए स्टंप तक नाबाद 51 रन बना लिये थे जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे.
गोवा के खिलाफ मैच के दौरान ना सिर्फ मुंबई के अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) फ्लॉप रहे बल्कि पूरी टीम 163 रन पर ऑलआउट हो गई. गोवा के लक्ष्य गर्ग और अमित यादव ने शानदार गेंदबाजी की. दिन का खेल खत्म होने तक लक्ष्य गर्ग ने 46 रन देकर छह और अमित ने 47 रन देकर चार विकेट झटके.
मुंबई के लिये केवल पांच बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके जिसमें सरफराज खान ने 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. तनुष कोटियान ने 30 रन का योगदान दिया. गोवा ने दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज अमोघ सुनील देसाई के नाबाद 51 और सुयश प्रभुदेसाई के 40 रन की मदद से दो विकेट पर 114 रन बना लिये थे. इससे टीम पहली पारी में मुंबई से केवल 49 रन से पिछड़ रही है. सुनील देसाई के साथ कप्तान स्नेहल कौथांकर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
COMMENTS