×

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में जुड़वा भाइयों ने रच दिया इतिहास, एक ही पारी में ठोके शतक

Ranji Trophy, बाबा अपराजित (Baba Aparajith) और बाबा इंद्रजीत (Baba Indrajith) ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी मैच की एक ही पारी में शतक जड़े. इसी के साथ जुड़वा भाइयों की इस जोड़ी ने इतिहास रच दिया.

Ranji Trophy 2021-22, Tamil Nadu vs Chhattisgarh, Elite Group H: रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ के बीच एलीट ग्रुप-एच का मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें जुड़वा भाइयों की जोड़ी ने इतिहास रच दिया. तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए 8 जुलाई 1994 को जन्मे बाबा अपराजित (Baba Aparajith) और बाबा इंद्रजीत (Baba Indrajith) ने एक ही पारी में शतक जड़े. इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कभी भी जुड़वा भाइयों की जोड़ी ने ऐसा कारनामा नहीं किया था.

खराब शुरुआत के बावजूद तमिलनाडु ने बनाया विशाल स्कोर

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु ने अपनी पारी 470/9 के स्कोर पर घोषित की. टीम को 59 के स्कोर तक कौशिक गांधी (27) और लक्ष्मेशा सूर्यप्रकाश (21) के रूप में दो झटके लग चुके थे.

बाबा अपराजित की जुड़वा भाई के साथ 206 रन की साझेदारी

इसके बाद बाबा अपराजित ने अपने जुड़वा भाई बाबा इंद्रजीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. इंद्रजीत 21 चौकों की मदद से 127 रन बनाकर आउट हुए.

उनके आउट होने के बाद अपराजित ने शाहरुख खान (69) के साथ पांचवें विकेट के लिए 125 रन जोड़े. बाबा अपराजित ने 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 166 रन जड़े.

इनके अलावा साईं किशोर ने टीम के खाते में 19, जबकि एम मोहम्मद ने 18 रन का योगदान दिया. विपक्षी टीम की ओऱ से अजय मंडल को 3, जबकि सुमित को 4 सफलता हाथ लगी.

दूसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने बनाए 105 रन

इसके जवाब में छत्तीसगढ़ ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 5 विकेट खोकर 105 रन बना लिए हैं. छत्तीगढ़ ने 24 के स्कोर तक अपने सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया, जिसके बाद आशुतोष सिंह 9 और अमनदीप खरे 23 रन बनाकर चलते बने.

हालांकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह भाटिया ने फिलहाल मोर्चा संभाल रखा है. वह 114 गेंदों में 47 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 चौके भी शामिल हैं. टीम को अपने कप्तान से खासा उम्मीदें है. तमिलनाडु की तरफ से सिद्धार्थ और साईं किशोर 2-2 शिकार कर चुके हैं, जबकि एम मोहम्मद को 1 विकेट हाथ लगा है.

trending this week