पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) पाकिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की तारीफ करते-करते भारतीय फैन्स पर निशाना साथ बैठे. एक समय ऐसा था जब पाकिस्तान के फैन्स विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे बल्लेबाजों की कमी को अपने देश की टीम में महसूस करते थे. जिस तरह से रिजवान और बाबर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं उस तरह की सलामी जोड़ी की तलाश पाकिस्तान को लंबे समय से थी.
पाकिस्तान के पीटीवी स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान राशिद लतीफ ने कहा, “एक साल पहले तक हमारे यहां पर लोग अक्सर कहा करते थे कि पाकिस्तान में टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली या केएल राहुल जैसे बल्लेबाज नहीं हैं. मुझे ऐसा लगता है कि कुछ समय बाद भारतीय ये कहेंगे कि हमारे बार मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम जैसे बल्लेबाज नहीं हैं.”
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में पड़ोसी देश ने हमें 10 विकेट से मात दी थी. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का शानदार फॉर्म इसकी मुख्य वजह बना. दोनों ने पहले विकेट के लिए नाबाद 152 रन की साझेदारी बनाकर पाकिस्तान को एकतरफा जीत दिलाई थी.
टी20 वर्ल्ड कप में अपने सभी पांच लीग स्तर के मुकाबले जीतने के बाद बाबर-रिजवान की जोड़ी ने बांग्लादेश दौरे पर भी खूब धमाल मचाया था. 100 प्रतिशत जीत के साथ पाकिस्तान बांग्लादेश दौरे से वापस स्वदेश लौटा. वहां उसने विंडीज को टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप कर दिया.