×

इंग्लैंड का ऑलराउंडर खिलाड़ी BPL में बॉल टैम्परिंग का दोषी, लगा भारी जुर्माना

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवि बोपारा को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में बॉल टैम्परिंग करते पाया गया. उनकी यह करतूत कैमरों में कैद हो गई और फिर...

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवि बोपारा (Ravi Bopara) इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेल रहे हैं. इस, लीग में इस खिलााड़ी को बॉल से छेड़छाड़ करने का दोषी पाया गया और उन पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उन पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. द डेली स्टार ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि खुलना टाइगर्स के खिलाफ मैच में सिलहट सनराइजर्स की कप्तानी कर रहे बोपारा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में तीन अंक भी जुड़ गए हैं. मैच के 9वें ओवर के दौरान हुई घटना में, टीवी कैमरों ने बोपारा को गेंद फेंकने से पहले छेड़छाड़ करते देखा गया. उनकी इस गलती के लिए सिलहट सनराइजर्स पर 5 रन की पेनल्टी भी लगाई गई थी.

रिपोर्ट में कहा गया, ‘मैच रेफरी देबब्रत पॉल ने शुरू में बोपारा के लिए तीन मैचों का निलंबन सौंपा, लेकिन अंतिम निर्णय टूर्नामेंट तकनीकी समिति एएसएम रोकीबुल हसन के पास था. तकनीकी समिति ने बुधवार (9 फरवरी) को बोपारा की अपील के बाद दंड को मंजूरी देने और कम सजा देने का फैसला किया.’

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 की तकनीकी समिति ने मैच रेफरी देबब्रत पॉल द्वारा लगाए गए तीन मैचों के प्रतिबंध के खिलाफ बोपारा द्वारा अपील के बाद सजा की मंजूरी दे दी, जो अंपायरों द्वारा लेवल 3 (2.14) अपराध के लिए लाए गए प्रारंभिक आरोप के लिए लगाया गया था.

यह मैच भी पहली बार था, जब बोपारा बीपीएल में मोसादेक हुसैन की जगह किसी टीम की कप्तानी कर रहे थे. सिलहट सनराइजर्स का अब बुधवार को कोमिला विक्टोरियन से सामना होना है.

trending this week