Ravi Shastri टी20 विश्व कप के बाद देंगे त्यागपत्र, अगले कार्यकाल का नहीं है कोई विचार !
Ravi Shastri 2017-19 तक पहला कार्यकाल पूरा करने के बाद 2019-21 के लिए दूसरी बार टीम इंडिया के कोच बने.
मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) टी20 विश्व कप के बाद आगे भारतीय टीम के साथ आगे काम नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने बीसीसीआई को इसकी जानकारी दे दी है. वो अगले टर्म के लिए मुख्य कोच बनने के लिए बीसीसीआई द्वारा निकाले गए आवेदन को नहीं भरेंगे. यह दावा न्यूज18 वेबसाइट ने किया है.
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अधिकारियों से कहा है कि वो आगे मुख्य कोच के रूप में काम करने में सहज महसूस नहीं कर रहे हैं. टी20 विश्व कप के बाद वो अपना त्यागपत्र बीसीसीआई को दे देंगे. बताया जा रहा है कि गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फिल्डिंग कोच आर श्रीधर का अनुबंध भी आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. हालांकि बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर आगे भी अपनी जिम्मेदारी संभालते रहेंगे.
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने 2017 से 2019 के बीच पहली बार दो साल के लिए कोच का पद संभाला था. इसके बाद उन्हें 2019 से टी20 विश्व कप 2021 तक दूसरा कार्यकाल दिया गया. वो इससे पहले टीम मैनेजर के रूप में भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए थे.
बीसीसीआई ने नए मुख्य कोच व अन्य स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. इस पद के लिए आवेदन मिलने के बाद ही बीसीसीआई इंटरव्यू की प्रक्रिया को शुरू करेगा.
हाल ही में टी20 विश्व कप के बाद विराट कोहली के वनडे और टी20 में कप्तानी छोड़नी की रिपोर्ट को टाइम्स ऑफ इंडिया ने प्रकाशित किया था. इसके तुरंत बाद ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए कहा था कि विराट आगे भी सभी फॉर्मे में टीम की कमान संभले रखेंगे.
COMMENTS