×

Shoaib Akhtar को बड़ी राहत, एंकर से बदसलूकी मामले पर PTV ने कानूनी नोटिस वापस लिया

पीटीवी नेटवर्क ने लाहौर में सत्र अदालत की सुनवाई के दौरान अख्तर को भेजा कानूनी नोटिस वापस ले लिया है.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को बड़ी राहत मिली है. पाकिस्तान टेलीविजन कारपोरेशन (PTV) नेटवर्क ने तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को कथित अनुबंध के उल्लघंन के लिए भेजा कानूनी नोटिस वापस ले लिया है. नोटिस में ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ नाम से मशहूर इस क्रिकेटर पर करीब 10 लाख रुपये का हर्जाना लगाया गया था.

सूत्र ने बताया कि पीटीवी नेटवर्क ने लाहौर में सत्र अदालत की सुनवाई के दौरान अख्तर को भेजा कानूनी नोटिस वापस ले लिया है. सूत्र ने कहा, ‘‘उनके वकील ने अदालत को सूचित किया कि शोएब के साथ यह मामला निपटा लिया गया है इसलिए वह नोटिस वापस ले रहे हैं और यह मामला खत्म हो जाना चाहिए.’’

दरअसल एक लाइव डिबेट के दौरान यह पूर्व गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ पर अपने विचार रख रहा था. इसी बीच शो के मशहूर एंकर डॉ. नौमान ने शोएब अख्तर से कहा कि वह बेरुखी से बात कर रहे हैं. नौमा ने कहा, “यह नहीं कहना चाहता कि आप ओवर स्मार्ट बन रहे हैं… तो आप जा सकते हैं.”

इसके बाद शोएब अख्तर ने कहा, “इस बात को यहीं खत्म करें. मैं आपके खिलाफ कुछ नहीं कह रहा था, जो मुद्दा था उस पर बात कर रहा था.” कुछ देर बाद शोएब अख्तर ने कहा, “जिस तरह नेशनल टीवी पर मेरे साथ व्यवहार किया गया है, मुझे नहीं लगता कि मुझे इस शो का हिस्सा होना चाहिए. मैं पीटीवी से इस्तीफा दे रहा हूं.” इसके साथ ही वह शो से निकल गए थे.

trending this week