SA vs BAN, 1st ODI: बांग्लादेश ने कर दिया उलटफेर, वनडे फॉर्मेट में रचा इतिहास
SA vs BAN, 1st ODI: बांग्लादेश ने सेंचुरियन में खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीको को शिकस्त दी. यह वनडे इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी की सरजमीं पर बांग्लादेश की पहली जीत है.
South Africa vs Bangladesh, 1st ODI: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क (SuperSport Park, Centurion) में पहला वनडे मैच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने 38 रन से जीत दर्ज की. बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश ने इतिहास भी रच दिया है. एकदिवसीय प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर बांग्लादेश की यह पहली जीत है.
बांग्लादेश ने खड़ा किया 314 रन का स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने 7 विकेट खोकर 314 रन बनाए. टीम को सलामी बल्लेबाज ने शानदार शुरुआत दिलाई. कप्तान तमीम इकबाल ने लिटन दास के साथ पहले विकेट के लिए 95 रन जुटाए. तमीम 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके बाद लिटन दास भी चलते बने.शाकिब अल हसन ने खेली 77 रन की पारी
लिटन दास ने 67 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने यासिर अली के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में ला दिया.शाकिब ने 64 गेंदों में 77 रन की पारी खेली, जबकि यासिर ने 50 रन बनाए. इनके अलावा महमदुल्लाह ने 25 रन टीम के खाते में जोड़े. विपक्षी टीम की ओर से मार्को जेन्सन और केशव महाराज को 2-2 सफलता हाथ लगी.साउथ अफ्रीका महज 276 रन पर ऑलआउट
इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम महज 48.5 ओवर में 276 के स्कोर पर सिमट गई. 36 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान टेंबा बावुमा (31) ने रॉसी वेन डेर डुसैन (Rassie van der Dussen) के साथ चौथे विकेट के लिए 85 रन जुटाए.डुसैन ने 98 गेंदों में 86 रन की पारी खेली, जबकि डेविड मिलर (David Miller) ने 57 बॉल में 3 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 79 रन ठोके. बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन को सर्वाधिक 4 विकेट हाथ लगे, जबकि तस्किन अहमद ने 3 शिकार किए.Also Read
- बांग्लादेश दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, टेस्ट में धमाका करने वाले युवा स्पिनर को मिला मौका
- SA vs ENG: मोईन अली ने एक हाथ से खेला अजीबोगरीब शॉट, वायरल हो रहा VIDEO
- SA VS ENG 3rd ODI Live: साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, स्कोरकार्ड, लाइव अपडेट्स
- चंडिका हाथुरुसिंघा को बांग्लादेश मेंस टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया, रसेल डोमिंगो की जगह लेंगे
- बावुमा के शतक से साउथ अफ्रीका का ODI सीरीज पर कब्जा, रैकिंग में इंग्लैंड को भारी नुकसान, भारत को फायदा
COMMENTS