IPL को नहीं बल्कि अपने देश को तवज्जो दें साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी: Dean Elgar
इस बार IPL की शुरुआत से पहले साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है. एल्गर ने खिलाड़ियों से कहा है कि वह अपने देश की टीम के बारे में पहले सोचें.
आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 2022) की शुरुआत से पहले बांग्लादेश की टीम साउथ अफ्रीका (Bangladesh Tour of Sorth Africa) का दौरा करने जा रही है. बांग्लादेश को यहां 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. लेकिन साउथ अफ्रीका को यह चिंता सता रही है कि उसके खिलाड़ी इस सीरीज से पहले आईपीएल में आने को तवज्जो देंगे. लेकिन टेस्ट टीम के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) अपने खिलाड़ियों से अपील की है कि वे आईपीएल से पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेलें क्योंकि यह उनकी वफादारी की परीक्षा है और उन्हें देश को तरजीह देनी चाहिए.
दक्षिण अफ्रीका को 18 मार्च से बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं, जबकि आईपीएल 26 मार्च से 29 मई तक खेला जाएगा. वनडे मैच 18, 20 और 23 मार्च को होंगे. इसके बाद 31 मार्च से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी, जो 12 अप्रैल तक चलेगी.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है कि वे आईपीएल को चुनते हैं या बांग्लादेश के खिलाफ खेलने को.
एल्गर ने कहा, 'खिलाड़ियों को क्रिकेट साउथ अफ्रीका को संकेत देना चाहिए कि वे आईपीएल खेलना चाहते हैं या देश के लिए. यह खिलाड़ियों की वफादारी की परीक्षा है. उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि टेस्ट या वनडे क्रिकेट खेलकर ही वे आईपीएल तक पहुंचे हैं.'
साउथ अफ्रीका के 11 क्रिकेटर आईपीएल की विभिन्न टीमों का हिस्सा है, जिनमें छह टेस्ट क्रिकेटर और तीन वनडे क्रिकेटर हैं. एल्गर ने कहा, 'मैं खिलाड़ियों को टीम में उनकी स्थिति के बारे में बताऊंगा और हर खिलाड़ी से बात करूंगा. मैं उनसे कहूंगा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वे कहां तक आए हैं और एक टीम के रूप में हम कहां तक आए हैं.'
COMMENTS