Advertisement

SA vs IND, 3rd Test: भारतीय फैंस के लिए खुशबरी, तीसरे टेस्ट में Virat Kohli के खेलने की संभावना

SA vs IND, 3rd Test: भारतीय फैंस के लिए खुशबरी, तीसरे टेस्ट में Virat Kohli के खेलने की संभावना

SA vs IND 3rd Test, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. विराट कोहली दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे, लेकिन अब वह नेट्स पर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.

Updated: January 9, 2022 8:14 PM IST | Edited By: India.com Staff
South Africa vs India, 3rd Test: भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में नहीं उतरे थे. पीठ में जकड़न की वजह से विराट कोहली ने दूसरा टेस्ट मिस किया और उनके स्थान पर केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई. जिस जोहान्सबर्ग में भारत ने कभी टेस्ट मैच नहीं गंवाया था, वहां 7 विकेट से हारकर टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमाने का एक मौका गंवा दिया.

अब टीम इंडिया के पास तीसरे टेस्ट में फिर से सीरीज अपने नाम करने का मौका होगा, जिसमें विराट कोहली का साथ मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. विराट कोहली ने रविवार को नेट्स पर प्रैक्टिस की. इस दौरान कोहली ऑफ ड्राइव और कवर ड्राइव लगाते नजर आए.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया के प्रेक्टिस सेशन की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- ‘‘हम यहां खूबसूरत केपटाउन में हैं. भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है.’’

— BCCI (@BCCI) January 9, 2022

भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग में मिली हार को भुलाकर दक्षिण अफ्रीका में पहली बार शृंखला जीतने के उद्देश्य से अभ्यास शुरू किया. बीसीसीआई ने एक अन्य ट्वीट में कई तस्वीरें दी हैं जिनमें एक तस्वीर में कोहली को नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाया गया है.

— BCCI (@BCCI) January 9, 2022

दोनों टीमों केप टाउन में तीसरा टेस्ट मैच 11 से 15 जनवरी के बीच खेलेंगी. अगर विराट कोहली इस मैच के लिए फिट होते हैं, तो हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है.
Advertisement
Advertisement