×

SA vs IND, 3rd Test: निर्णायक टेस्ट में होगी Virat Kohli की वापसी, क्या बदलेगा भारत का नसीब!

SA vs IND 3rd Test, साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतकर शृंखला में बराबरी कर ली है. विराट कोहली तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं, जिसकी उम्मीद केएल राहुल और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने जताई है.

South Africa vs India, 3rd Test: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच गंवा दिया है. इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन मुकाबलों की शृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है. पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़ने की वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में नहीं उतर सके. उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया जोहान्सबर्ग (Johannesburg) के उस द वांडरर्स स्टेडियम (The Wanderers Stadium) में उतरी, जहां क्रिकेट इतिहास में उसे कभी टेस्ट हार नहीं मिली थी. केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में भारत की कमान थी, जिसमें देश को 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी.

केएल राहुल ने गुरुवार को बताया कि विराट कोहली ने नेट्स पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. राहुल ने उम्मीद जताई है कि कोहली केप टाउन में 11 जनवरी से शुरू होने जा रहे तीसरे और निर्णायक मुकाबले के लिए फिट हो जाएंगे.

केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘विराट पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं, पिछले कुछ दिनों से नेट पर अभ्यास कर रहे हैं और दौड़ लगा रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें ठीक होना चाहिए.’’

वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भी इसके संकेत दिए हैं. दूसरे टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली की फिटनेस पर जानकारी दी. कोच ने कहा, “वह फिट लग रहे हैं और नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं.’’

भारत ने साउथ अफ्रीका में अब तक कुल 4 टेस्ट मैच जीते हैं. टीम इंडिया ने यहां कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. अब विराट कोहली की कप्तानी में भारत के पास इतिहास रचने का ‘गोल्डन चांस’ होगा. सेंचुरियन में टेस्ट जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान बनने के बाद अब कोहली के पास टीम इंडिया का नसीब बदलेना का मौका है.

trending this week