IND vs SA- बैटिंग करते हुए एक मंत्र बार-बार पढ़ रहे थे Ajinkya Rahane, कैमरे में कैद, देखें- VIDEO
आज Ajinkya Rahane बैटिंग पर अपना फोकस बनाए रखने के लिए एक उपयोगी मंत्र का जाप कर रहे थे. देखें उनका यहा VIDEO, जानें- क्या था यह मंत्र
टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे Ajinkya Rahane) को टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA Test Sereis) सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में मौका दिया है. इससे पहले सिलेक्टर्स ने इस दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन किया तो रहाणे से उपकप्तानी छीन ली. रहाणे लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और वह जानते हैं कि अगर इस बार वह रन नहीं बना पाए तो यह टेस्ट सीरीज उनके करियर के लिए आखिरी मौका हो सकती है.
नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे रहाणे आज अपनी एकाग्रता के लिए यह नया 'मंत्र' लेकर क्रीज पर उतरे थे और वह हर बार बैटिंग पर अपना गार्ड लेने के बाद उसे दोहराते दिखाई दे रहे थे. आज रहाणे बैटिंग करते हुए बार-बार यह दोहरा रहे थे, वॉच द बॉल (बॉल को देखो). इसी मंत्र के चलते वह काफी फोकस नजर आ रहे थे और गेंद की मेरिट के हिसाब से वह आकर्षक शॉट्स खेलते दिख रहे थे.
https://twitter.com/nikhildubey96/status/1475106301701017600?s=20
दिन का खेल खत्म होने तक वह 81 गेंदों का सामना कर 8 चौकों की मदद से नाबाद 40 रन बना चुके थे. दूसरे दिन भी उनसे इस पारी में ऐसी ही एकाग्रता बरकरार रखने की आस है. बता दें अजिंक्य रहाणे बीते एक साल से कोई शतक नहीं जमा पाए हैं. उनका आखिरी शतक बॉक्सिंग डे टेस्ट में ही पिछले साल आया था, जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे.
इसके बाद से रहाणे लगातार रनों के लिए संघर्ष करते रहे हैं. इस साल वह 13 टेस्ट की 22 पारियों में सिर्फ 19.57 के औसत से सिर्फ 451 रन बना पाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 2 हाफ सेंचुरी ही निकली हैं, जबकि 2 बार वह बगैर खाता खोले आउट हुए हैं.
https://twitter.com/12Geofinn/status/1475151219052007428?s=20
मैच की अगर बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. ओपनिंग बल्लेबाज (KL Rahul) केएल राहुल (122*) (Ajinkya Rahane) अजिंक्य रहाणे (40*) के साथ नाबाद पवेलियनल लौटे हैं.
भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट गंवाकर 272 रन बना लिए हैं. दिन के तीनों विकेट लुंगी एनगिडी ने अपने नाम किए हैं. भारतीय टीम सोमवार को मैच के दूसरे दिन यहां से बड़े स्कोर की ओर टकटकी लगाकर देख रही होगी.
COMMENTS