टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) इन दिनों अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं. सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी इस प्लेटफॉर्म का भरपूर इस्तेमाल करते हैं. अक्सर युवराज सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों की टांग खिंचाई करते नजर आते हैं. कुछ ऐसा ही उन्होंने सानिया मिर्जा के साथ भी किया.
सानिया मिर्जा ने पति शोएब मलिक संग शेयर किया वीडियो
सानिया मिर्जा ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया, जिसमें वह कहती हैं, “मेरे पति ने मुझे प्रीटी अनॉइंग (Pretty Annoying) कहा था, लेकिन जैसा कि आप देख रहे हैं कि मेरा फोकस सिर्फ पॉजिटिविटी पर है, इसलिए मैंने अनॉइंग सुना ही नहीं.”
युवराज सिंह ने खींची टांग
बस फिर क्या था… युवराज सिंह को टांग खिंचाई का मौका मिल गया. युवी ने कमेंट में लिखा- “वह सही कह रहे हैं.” यहां युवराज सिंह का इशारा सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक (Shoaib Malik) की ओर था. इस पर सानिया ने जवाब दिया- “बस चुप रहो.”

बता दें कि सानिया मिर्जा ने अप्रैल 2010 में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक से निकाह किया था. साल 2018 में इस कपल के घर एक बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक रखा गया है. सानिया मिर्जा अक्सर बेटे और पति के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं.
बता दें कि सितंबर में सानिया मिर्जा और उनकी चीनी जोड़ीदार झांग शुआई ने ओस्ट्रावा ओपन डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट में कैटलिन क्रिस्टियन और एरिन राउटलिफ को शिकस्त देकर महिला युगल खिताब अपने नाम किया था, जो 20 महीनों बाद उनका पहला डब्ल्यूटीए खिताब था.