×

शाकिब हल हसन को फिर बनाया जा सकता है टेस्‍ट कप्‍तान, BCB प्रमुख ने रखी यह शर्त

मोमिनुल हक द्वारा टेस्‍ट क्रिकेट में कप्‍तानी छोड़ने के बाद बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड को राष्‍ट्रीय टीम के नए कप्‍तानी की तलाश है.

श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में हार के बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप के बांग्‍लादेश के कप्‍तान मोमिनुल हक (Hominul Haque) ने लीडरशिप की जिम्‍मेदारी छोड़ दी है. ऐसे में बीसीसी के समक्ष एक बार फिर टेस्‍ट क्रिकेट में नेतृत्‍व का संकट पैदा हो गया है. इसके बाद से ही ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को टेस्‍ट कप्‍तानी सौंपने को लेकर चर्चाएं तेज हो गए हैं. बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रमुख नजमुल हसन ने यह साफ कर दिया है कि जबतक शाकिब नियमित तौर पर बांग्‍लादेश के लिए खेलना शुरू नहीं करते उन्‍हें कप्‍तान बनाने पर विचार नहीं किया जाएगा.

क्रिकबज वेबसाइट से बातचीत के दौरान नजमुल हसन ने कहा, “शाकिब अल हसन किसी भी फॉर्मेट में बांग्‍लादेश के कप्‍तान बन सकते हैं. हमें इससे पहले यह जानना जरूरी है कि वो बांग्‍लादेश के लिए नियमित तौर पर टेस्‍ट क्रिकेट खेलेंगे भी या नहीं.”

नजमुल हसन ने कहा, “शाकिब हमारा कप्‍तान रहा है. उनकी नेतृत्‍व क्षमता पर किसी को शक नहीं है लेकिन हमें उनकी उपलब्‍धता के संबंध में स्‍पष्‍ट होना होगा. अगर वो किसी एक फॉर्मेट को खेलने के लिए चुनेगा तब समस्‍या होगी.”

बता दें कि शाकिब हल हसन को इस साल आईपीएल ऑक्‍शन के दौरान किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था. जिसके बाद बांग्‍लादेश के साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले उन्‍होंने यह कहते हुए जाने से इंकार कर दिया था कि मानसिक थकान के चलते वो ब्रेक लेना चाहते हैं. बीसीबी प्रमुख द्वारा खुलकर इस बात का विरोध किए जाने के बाद शाकिब हालांकि बाद में खेलने के लिए तैयार हो गए थे.

trending this week