बांग्लादेश का दौरा करेगी टीम, मई में खेले जाएंगे 2 टेस्ट मैच
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मई में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यह मुकाबले चटगांव और ढाका में खेले जाने हैं. यह सीरीज 15-27 मई के बीच आयोजित होगी.
Bangladesh vs Sri Lanka: श्रीलंकाई टीम मई में बांग्लादेश (BAN vs SL) का दौरा करेगी. श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. 15-27 मई के बीच दोनों टीमें 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. यह शृंखला 2021-23 आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का हिस्सा होगी. टेस्ट चैंपियनशिप में श्रीलंका ने अब तक 24 प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं. यह टीम 2 जीत और 2 हार के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है. वहीं बांग्लादेश 3 मुकाबले गंवाकर 8वें स्थान पर है.
चटगांव और ढाका में खेली जाएगी टेस्ट सीरीज
श्रीलंकाई टीम 8 मई को बांग्लादेश पहुंचेगी और मई से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले 11 और 12 मई को चटगांव के एमए अजीज स्टेडियम में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी. दूसरा टेस्ट 23 मई से ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.श्रृंखला मूल रूप से अक्टूबर-नवंबर 2020 के दौरान खेली जाने वाली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी. बाद में, श्रीलंका ने मई 2021 में बांग्लादेश का दौरा किया, लेकिन उन्होंने केवल तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली.Bangladesh training at Kingsmead (30 March 2022)#BCB #Cricket pic.twitter.com/c9HsDqf5y4
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 30, 2022
Sri Lanka’s tour of Bangladesh
15-19 मई- पहला टेस्ट (चट्टग्राम)23-27 मई- दूसरा टेस्ट (ढाका)Also Read
- बांग्लादेश दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, टेस्ट में धमाका करने वाले युवा स्पिनर को मिला मौका
- चंडिका हाथुरुसिंघा को बांग्लादेश मेंस टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया, रसेल डोमिंगो की जगह लेंगे
- IND vs SL: कोहली के बाद भारत के अगले स्टार होंगे शुभमन गिल, वसीम जाफर हुए फैन
- रनों का अंबार लगा कोहली ने जीता 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड, क्रिस गेल को भी पछाड़ा
- सचिन-सौरव को पछाड़ा और सहवाग की बराबरी, कोहली की तूफानी पारी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
COMMENTS