Sri Lanka vs India, 1st ODI: आसमान से सीधे बल्लेबाज के पास गिरी ऐसी चीज, रोकना पड़ गया मैच
Sri Lanka vs India, 1st ODI: पहले वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को नौ विकेट पर 262 रन के स्कोर पर रोक दिया.
Sri Lanka vs India, 1st ODI: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में नौ विकेट पर 262 रन बनाए. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R.Premadasa Stadium, Colombo) में श्रीलंकाई पारी के दौरान बार-बार कुछ ऐसा हुआ, जिसने ना सिर्फ भारतीय टीम, बल्कि श्रीलंकाई टीम समेत अंपायर को भी परेशान कर दिया. इसके चलते बार-बार मैच रोका गया और इसकी वजह से मैच का कुछ वक्त भी जरूर बर्बाद हुआ.दरअसल श्रीलंका की पारी के दौरान दो बार पतंग मैदान पर आकर गिरी. मैच के 37.1 ओवर के दौरान एक पतंग सीधे नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े बल्लेबाज दासुन शनाका के बेहद करीब गिर गई, जिसके बाद मैच को एक बार फिर रोकना पड़ा. अंपायर ने पतंग को उठाया और उसका मांझा समेटकर सीधे मैदान से बाहर भिजवा दिया. इन पहलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
These kites keep popping up out of nowhere #INDvSL #SLvIND pic.twitter.com/nq5od62Hcj
— ४ (@AwaaraHoon) July 18, 2021
Asia and kites ! #SLvIND | #INDvSL pic.twitter.com/6PE1mtPvEs
— Huzaifa Khattak (@HuzaifaKhanKha4) July 18, 2021
बता दें कि दीपक चाहर के अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंका को नौ विकेट पर 262 रन के स्कोर पर रोक दिया.A kite landed during #INDvSL match
Remember those childhood memories flying kites.. pic.twitter.com/dCECzV0s9I— Chandra Shekar S (@chandras2332) July 18, 2021
श्रीलंका की ओर से चमिका करूणारत्ने ने नाबाद 43 जबकि कप्तान दासुन शनाका ने 39 और चरथ असालांका ने 38 रन बनाए. भारत की तरफ से दीपक चाहर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट चटकाए.दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. भारत के खिलाफ श्रृंखला का आगाज 13 जुलाई से होना था लेकिन श्रीलंकाई दल में कोविड-19 संक्रमण का मामला आने के बाद इसे 18 जुलाई तक टाल दिया गया था.A late innings flourish from the batters allow Sri Lanka to post 262/9 on the board
Will the visitors chase this total down? #SLvIND | https://t.co/trHbMrCpo8 pic.twitter.com/Xbed5Cco98— ICC (@ICC) July 18, 2021
Also Read
- युजवेंद्र चहल के नाम बड़ी उपलब्धि, टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बने
- चार साल की उम्र में पिता को खोया, कुलदीप यादव का मिला साथ और अर्चना ने लिखी सफलता की कहानी
- SA VS ENG: जेसन रॉय का शतक 'बेकार', साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे मेें इंग्लैंड को हराया
- SA VS ENG 1st ODI Live: साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, लाइव स्कोरकार्ड
- IND VS NZ 1st ODI: भारत की रोमांचक मुकाबले में 12 रन से जीत, शुभमन गिल का दोहरा शतक
COMMENTS