T20 World Cup 2021: अंतिम पलों में वेस्टइंडीज ने किया बड़ा बदलाव, Akeal Hosein टीम में शामिल
T20 World Cup 2021: टूर्नामेंट की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने अकील हुसैन को इस खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल करने को मंजूरी दी है.
ICC T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत से पहले वेस्टइंडीज ने बड़ा फेरबदल किया है. कैरेबियन टीम ने चोटिल फैबियन एलेन (Fabian Allen) की जगह बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन (Akeal Hosein) को टीम में शामिल किया है. एलेन टखने की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के बयान के अनुसार टूर्नामेंट की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने हुसैन को एलेन की जगह टीम में शामिल करने को मंजूरी दी है.आईसीसी ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, "कोरोना की वजह से क्वारंटीन जरूरतों को देखते हुए टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ी रखने की इजाजत दी गई थी और होसेन रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे. आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 की इवेंट तकनीकी समिति ने होसेन के रिप्लेसमेंट को स्वकृति दी है."
अकील हुसैन ने अब तक नौ वनडे और छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. हुसैन रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ थे. उनकी जगह गुदाकेस मोती को रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल कर लिया गया है.ICC T20 World Cup, West Indies Squad: क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, इविन लुईस, लिंडन सिमंस, किरोन पोलार्ड (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे रसेल, निकलस पूरन, आंद्रे फ्लेचर, अकील हुसैन, ओबेद मैक्कॉय, रवि रामपॉल, ओशाने थॉमस, हेडन वॉल्श.टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज का शेड्यूल-23 अक्टूबर: बनाम इंग्लैंड, दुबई (शाम 7.30 बजे से)26 अक्टूबर: बनाम साउथ अफ्रीका, दुबई (दोपहर 3.30 बजे से)29 अक्टूबर: बनाम B2, शारजाह (दोपहर 3.30 बजे से)4 नवंबर: बनाम A1, आबू धाबी (शाम 7.30 बजे से)6 नवंबर: बनाम ऑस्ट्रेलिया, आबू धाबी (दोपहर 3.30 बजे से)Defending champions @windiescricket have had to make a change to their squad for the #T20WorldCuphttps://t.co/H2QOKF6QUq
— ICC (@ICC) October 20, 2021
Also Read
- चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण ने जड़ा अपना पहला सैकड़ा, ऐसा करने वाली बनी बाप-बेटे की पहली जोड़ी
- ZIM VS WI 1st Test Live: जिम्बाब्वे vs वेस्टइंडीज, स्कोरकार्ड, लाइव अपडेट्स
- INDW VS WIW: दीप्ति शर्मा ने बरपाया कहर, भारतीय महिला टीम की लगातार तीसरी जीत
- वेस्टइंडीज क्रिकेट में दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा को मिली अहम जिम्मेदारी
- इंग्लैंड की नट साइवर बनीं ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर
COMMENTS