Advertisement
T20 World Cup 2021: भारत-पाकिस्तान मैच में क्या होगा टीम इंडिया का प्लेइंग XI, Gautam Gambhir ने बताया
पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारत-पाकिस्तान मैच के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग XI में इन खिलाड़ियों को जगह दी है.
T20 वर्ल्ड कप की तारीखें अब नजदीक आ रही हैं. फैन्स को इस टूर्नामेंट के महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, जब 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें हाई वोल्टेज मुकाबले में आमने-सामने उतरेंगी. दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद एक बार फिर आमने-सामने होंगी. दोनों ही देश इस टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस महामुकाबले के लिए भारतीय टीम का अपना प्लेइंग XI चुना है. दोनों टीमें सुपर 12 राउंड में इसी मैच से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेंगी. यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
गौतम गंभीर स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्ल्यूज में इस मैच को लेकर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उनसे भारत-पाकिस्तान मैच के लिए भारतीय टीम का अपनी ओर से प्लेइंग XI सेट करने को कहा गया.
गंभीर की इस टीम में यूं तो कोई खास हैरानी वाली बात नहीं है. उन्होंने भी वही टीम चुनी है, जिससे हाल-फिलहाल में विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी कप्तानी में चुनते रहे हैं. हालांकि उन्होंने अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को इस टीम में जगह नहीं दी है, जो 4 साल बाद इस फॉर्मेट में वापसी को तैयार हैं. गंभीर ने उनकी जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को चुना है.
गौतम गंभीर ने जो टीम चुनी वह इस प्रकार है- उन्होंने कहा, 'केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे. नंबर 3 पर कप्तान विराट कोहली, नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव, 5 पर रिषभ पंत, 6 पर हार्दिक पांड्या, नंबर 7 पर रवींद्र जडेजा, 8 पर भुवनेश्वर कुमार, नंबर 9 वरुण चक्रवर्ती, 10 नंबर मोहम्मद शमी और नंबर 11 पर जसप्रीत बुमराह होंगे.' उन्होंने कहा कि अगर 15 सदस्यीय टीम में शार्दुल ठाकुर होते तो वह भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को ही यहां मौका देना पसंद करते.
COMMENTS