T20 World Cup 2021- भारत ने जो टीम चुनी है उसमें अब बदलाव की कोई जरूरत नहीं: Ajit Agarkar
वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्टर्स ने जो टीम चुनी है अब उन खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाने की जरूरत है: Ajit Agarkar
IPL 2021 के दूसरे हाफ से पहले ही दुनिया भर की सभी टीमों को आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए अपनी टीमों की घोषणा करनी पड़ी. भारत ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है. लेकिन टीम में जिन खिलाड़ियों को जगह मिली है उनमें से कई अपनी फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे है, जबिक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बॉलिंग से दूर रहने के चलते फिटनेस पर कई सवाल खड़े कर रहा है. हालांकि पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा कि अब भारत को इस टीम में बदलाव करने की जरूरत नहीं है.
अजीत अगरकर कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को आईसीसी टी20 विश्व कप की टीम में अब बदलाव करने की जरूरत नहीं है. यह टूर्नामेंट इसी महीने के अंत में यूएई और ओमान में खेला जाना है.
अगरकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, 'मुझे लगता है कि एक बार जब आपने वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है तो उसमें बदलाव करने की जरुत नहीं है. बेशर्ते कि कोई खिलाड़ी चोटिल न हो. कई खिलाड़ी हैं जो फॉर्म में नहीं हैं पर उन्हें वापसी करने के लिए एक पारी की जरूरत है, चाहे वह बल्लेबज हो या गेंदबाज.'
सबसे ज्यादा सवाल मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों पर हैं. आईपीएल में इस फ्रैंचाइजी की ओर से खेलने वाले सबसे ज्यादा कुल 6 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है . लेकिन इनमें तीन खिलाड़ी अब सवालों के घेरे में हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ईशान किशन (Ishan Kishan) का खराब फॉर्म चिंता बढ़ा रहा है वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी बॉलिंग से दूर ही दिख रहे हैं, जो उनके चयन पर सवाल उठा रहा है.
इस बीच अजीत अगरकर ने कहा, 'अगर बीसीसीआई को लगता है कि उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट 15 खिलाड़ियों को चुना है तो उन्हें बदलाव नहीं करना चाहिए. आपको अपने खिलाड़ियों पर भरोसा रखने की जरूरत है क्योंकि चीजें कभी भी बदल सकती हैं.'
COMMENTS