T20 World Cup 2021: सलाम बट बोले- भारत ही बता सकता है उन्होंने चहल को क्यों नहीं लिया, अश्विन को बैंच पर क्यों बैठाए रखा ?
T20 World Cup 2021: सलाम बट ने हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर भी प्रतिक्रिया दी.
Salman Butt Question Team India Selection for T20 World Cup: पाकिस्तान की टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भारत की टीम के चयन पर सवाल उठाए. सलमान बट का कहना है कि अगर हार्दिक पांड्या फिट नहीं हैं तो वो टीम में क्यों खेल रहे हैं. इसके अलावा युजवेंद्र चहल का स्क्वाड का हिस्सा नहीं होने और रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर भी उन्होंने सवाल उठाए.सलमान बट (Salman Butt) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, “भारत के पास क्रिकेटर्स का अच्छा पूल है लेकिन दुबई की कंडीशन में आपको ऐसे गेंदबाज चाहिए जो 140 KMH से अधिक की गति से गेंदबाजी कर सकें. आपके पास 2-3 विकल्प होने चाहिए थे. यहां मध्यम गति के गेंदबाज नहीं चलेंगे. आपको एक परफेक्ट स्पिनर और पेसर की जरूरत है. भारत के पास अच्छे पेसर भी हैं लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नहीं चुना. यहां केवल 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की बात नहीं है. आपको काफी तेज होना होगा.”सलमान बट (Salman Butt) ने आगे कहा, “स्ट्रेलिया के पास तीन मजबूत तेज गेंदबाज हैं. अफगानिस्तान के पास तीन मजबूत स्पिनर हैं. केवल भारत ही ये बता सकता है कि उन्होंने युजवेंद्र चहल को नहीं चुना और रविचंद्रन अश्विन मैच के दौरान बेंच पर क्यों बैठे रहे.”सलमान बट (Salman Butt) ने भारत को सलाह दी कि अनफिट हार्दिक पांड्या के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी जानी चाहिए. “शार्दुल की आदत है कि वो नियमित अंतराल पर विकेट निकाल लेते हैं. अगर हार्दिक फिट नहीं है तो शार्दुल को मौका दिया जाना चाहिए. उनके पास रन बनाने की भी काबिलियत है. इंग्लैंड में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में मेरा मानना है कि वो खेल सकते हैं. चहल अगर स्क्वाड का हिस्सा हैं तो वो भी अच्छे विकल्प हैं. वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में थे. मेरे ख्याल से वो एक अच्छे विकल्प हैं. ये दोनों खिला़ड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.”
Also Read
- हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने लगातार चौथी सीरीज जीती, जीत के बाद क्या बोले कप्तान ?
- IND vs NZ: धमाकेदार जीत के बाद गिल ने हार्दिक को लेकर कही ये बड़ी बात
- Virat Kohli and Anushka Sharma Pics: पहाड़ों पर ट्रैकिंग करने निकले विराट और अनुष्का
- Virat Kohli and Anushka Sharma Pics: पहाड़ों पर ट्रैकिंग करने निकले विराट और अनुष्का
- पंड्या और द्रविड़ का 'अनुरोध' है खराब पिच की वजह!, क्यूरेटर पर क्यों फूटा गुस्सा
COMMENTS