×

शतक जड़ Tamim Iqbal ने रचा इतिहास, बने बांग्‍लादेश क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्‍लेबाज

श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्‍ट सीरीज के दौरान तमीम इकबाल ने पहली पारी के दौरान 133 रन बनाए. बांग्‍लादेश की टीम अभी भी श्रीलंका द्वारा बनाए गए स्‍कोर से 99 रन पीछे है.

Bangladesh vs Sri Lanka, 1st Test चटगांव में श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्‍ट सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान बांग्‍लादेश के सलामी बल्‍लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने इतिहास रच दिया. तमिम बांग्‍लादेश क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्‍होंने टेस्‍ट और वनडे में 10 शतक जड़ दिए हैं. मैच में 133 रन की पारी खेलने वाले तमीम ने दौरान 15 चौके लगाए. वो रिटायरर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौटे. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश की टीम ने मैच के तीसरे दिन 00 ओवरों के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए हैं. वो अभी भी श्रीलंका द्वारा पहली पारी के दौरान बनाए गए स्‍कोर से 99 रन पीछे हैं.

टेस्‍ट में सर्वाधिक शतकों के मामले में दूसरे स्‍थान

साल 2000 में आईसीसी ने बांग्‍लादेश को टेस्‍ट क्रिकेट खेलने का दर्जा दिया था. तब से लेकर अभी तक पड़ासी देश के टेस्‍ट क्रिकेट के 22 साल के इतिहास पर नजर डालें तो इस मामले में मोमीनुल हक पहले स्‍थान पर हैं. मोमीनुल खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 11 शतक लगा चुके हैं. 10 शतक के साथ तमीम दूसरे स्‍थान पर हैं. इसके बाद मुश्फिकुर रहीम सात टेस्‍ट शतकों के साथ तीसरे स्‍थान पर हैं.

टेस्‍ट वनडे दोनों में लाजवाब हैं तमीम

चटगांव तमीम इकबाल का होम टाउन भी है. बीते तीन सालों से वो शतक से महरूम थे. ऐसे में इस शतक से बांग्‍लादेश के सलामी बल्‍लेबाज के हौंसले बुलंद हैं. अगर और टेस्‍ट और वनडे क्रिकेट दोनों के प्रदर्शन को जोड़ दें तो आज से पहले कोई अन्‍य बल्‍लेबाज दोनों फॉर्मेट में 10-10 शतक नहीं लगा पाया है.

 

trending this week