×

Team India Schedule: फरवरी 2022 में तीनों फॉर्मेट में 7 इंटरनेशनल मैच खेलेगा भारत, देखें- कब, कहां, किससे होगी भिड़ंत

Team India Full Schedule in February 2022: इस महीने टीम इंडिया दो टीमों के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की क्रिकेट खेलेगी. वह पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से इसकी शुरुआत करेगी.

Team India Full Schedule in February 2022: जनवरी में साउथ अफ्रीका के निराशाजनक दौरे के अंत के बाद टीम इंडिया फरवरी महीने से अपने घरेलू सीजन की शुरुआत करने जा रही है. नए महीने के पहले 5 दिनों तक तो कोई मैच नहीं हैं लेकिन छह फरवरी यानी रविवार से ही वह वेस्टइंडीज की मेजबानी करती दिखाई देगी. इस दौरे पर कैरिबियाई टीम भारत से 3-3 वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलने आ रही है. वेस्टइंडीज ने बीते रविवार को ही इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खत्म की है, जिसमें मेजबान टीम ने उसे 3-2 से पटखनी दी है. टी20 सीरीज जीतने के बाद वह तुरंत भारत पहुंच रही है और ऐसे में उसके इरादे बुलंद होंगे.

भारत ने सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान चुना है. रोहित को टीम की कप्तानी पिछले साल दिसंबर में ही सौंप दी गई थी लेकिन वह चोटिल होने के कारण साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए थे. ऐसे में भारत ने केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में वनडे सीरीज खेली और मेजबान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से उसका सफाया कर उसे घर भेजा.

लेकिन अब नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी कप्तानी में टीम को आगे बढ़ाने के लिए बेताब होंगे. भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ 3 वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज को संपन्न करके श्रीलंका की मेजबानी करती भी दिखेगी. श्रीलंका के खिलाफ भारत 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. इस सीरीज का आगाज फरवरी में ही हो जाएगा, यह दौरा मार्च के मध्य तक जारी रहेगा.

फरवरी में तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के नए शेड्यूल से यह बात भी साफ है कि विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा टेस्ट टीम की कमान छोड़ने के बाद फरवरी के मध्य तक ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम के नए टेस्ट कप्तान के नाम का भी ऐलान कर देगा. जब तक बोर्ड नए टेस्ट कप्तान का ऐलान नहीं करता, तब तक नए कप्तान के तौर पर अलग-अलग चेहरों पर कयास जारी रहेंगे.

यह है फरवरी में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल:-

वेस्टइंडीज का भारत दौरा- तीन वनडे मैचों की सीरीज:-

  1. पहला वनडे- 06 फरवरी, रविवार, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद- दोपहर- 1.30 बजे
  2. दूसरा वनडे- 09 फरवरी, बुधवार, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद- दोपहर- 1.30 बजे
  3. तीसरा वनडे- 11 फरवरी, शुक्रवार, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद- दोपहर- 1.30 बजे

IND vs WI T20i Series 2022

  1. पहला टी20I- 16 फरवरी, बुधवार, ईडेन गार्डन्स, कोलकाता- शाम- 7.30 बजे
  2. दूसरा टी20I- 18 फरवरी, शुक्रवार, ईडेन गार्डन्स, कोलकाता- शाम- 7.30 बजे
  3. तीसरा टी20I- 20 फरवरी, रविवार, ईडेन गार्डन्स, कोलकाता- शाम- 7.30 बजे

श्रीलंका का भारत दौरा- 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज:-

  1. पहला टेस्ट- 25 फरवरी से 1 मार्च, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु- सुबह- 9.30 बजे.

trending this week