×

AUS vs ENG Test: रणनीति, प्‍लेइंग-11, माइंडसेट सब गलत था, पोंटिंग ने शर्मनाक हार पर लगाई इंग्‍लैंड की क्‍लास

एशेज सीरीज (The Ashes 2021-22) के तीसरे मुकाबले में आज तीसरे दिन इंग्‍लैंड की टीम (England Cricket Team)  महज 68 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्‍ट्रेलिया ने मैच को पारी और 14 रन से अपने नाम किया. इस शर्मनाक हार के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज को 0-3 से गंवा दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया की… Continue reading Cricket news the ashes 2021 aus vs eng ricky ponting believes england cricket team planning mindset playing combination everything was wrong 5159352

एशेज सीरीज (The Ashes 2021-22) के तीसरे मुकाबले में आज तीसरे दिन इंग्‍लैंड की टीम (England Cricket Team)  महज 68 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्‍ट्रेलिया ने मैच को पारी और 14 रन से अपने नाम किया. इस शर्मनाक हार के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज को 0-3 से गंवा दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने तीसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद कहा कि उसकी रणनीति, सोच और टीम संयोजन सभी कुछ गलत था.

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ‘चैनल नाइन’ से कहा ,‘‘ उन्होंने ब्रिसबेन में पहले टेस्ट में चयन को लेकर सही फैसले नहीं लिये क्योंकि उनकी नजरें एडीलेड और मेलबर्न टेस्ट पर थी. उसके बाद एडीलेड और एमसीजी में भी हालात नहीं सुधरे.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ शुरू ही से अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुननी चाहिये और देखना चाहिये कि प्रदर्शन कैसा रहता है .ब्रिसबेन में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर रखना समझ से परे था . इसके साथ ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला भी अजीब था.’’

ब्रिसबेन में इंग्लैंड ने मार्क वुड, क्रिस वोक्स और ओली रॉबिनसन को बेन स्टोक्स के साथ उतारा . एडीलेड में वुड को आराम दिया गया जबकि वह अच्छी लय में थे.

पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा ,‘‘ इंग्लैंड की रणनीति, सोच और संयोजन सभी कुछ गलत था और इसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा . ब्रिसबेन में पहला मैच हारने के बाद से वे वापसी नहीं कर सके क्योंकि उनकी रणनीति एडीलेड के लिये थी जहां भी वे हार गए .’’

trending this week