×

The Ashes: ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड- चौथा टेस्ट, चौथा दिन, LIVE स्कोरकार्ड @सिडनी, इंग्लैंड दिखा रहा दम

The Ashes Sereis 4th Test @Sydney LIVE Score and Updates: मैच के तीसरे दिन जॉनी बेयरस्टो के शतक के बाद अब इंग्लैंड की टीम गेंदबाजी में भी कमाल दिखा रही है.

The Ashes Sereis 4th Test @Sydney LIVE Score and Updates: एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट रोमांचक होता जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 416/8 d के जवाब में मेहमान टीम ने जॉनी बेयरस्टो (113) के बेहतरीन शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 294 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 122 रन पीछे रह गई. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में इंग्लिश गेंदबाज कमाल दिखाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने मेजबान टीम के 86 रन बनाने तक 4 विकेट उखाड़ दिए हैं.

अगर इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को यहां 200 रन के भीतर समेट देती है, तो उसके पास इस मैच में जीत का मौका होगा. इंग्लिश टीम ऐसा करने के लिए बेकरार होगी क्योंकि वह पहले लगातार 3 टेस्ट हारकर यह सीरीज गंवा चुकी है और उसकी खूब किरकिरी भी हो रही है.

हालांकि बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो के अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज पहली पारी में कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाया है. उसके ओपनरों ने लगातार पूरी सीरीज में टीम की चिंता ही बढ़ाई है. कप्तान जो रूट और डेविड मलान के बल्ले से जरूर कुछ रन निकले हैं, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भी फ्लॉप रहे हैं. उसे इन सभी से इस मैच को बचाने या फिर जिताने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन की आस होगी.

trending this week