×

Rajvardhan Hangargekar पर लगा 'फर्जीवाड़े' का आरोप, U19 WC में थी '21 साल' उम्र

भारत को अंडर-19 विश्व कप-2022 जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले राजवर्धन हंगारगेकर (Rajvardhan Hangargekar) बड़े विवाद में फंस गए हैं. उन पर उम्र छिपाने का आरोप लगा है.

भारत को अंडर-19 विश्व कप (ICC Under 19 Cricket World Cup 2022) दिलाने वाली टीम का हिस्सा रहे राजवर्धन हंगारगेकर (Rajvardhan Hangargekar) विवाद में फंस गए हैं. हंगारगेकर की उम्र को लेकर बड़ा विवाद हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस क्रिकेटर की असल उम्र 21 साल है. इसके बावजूद यह ऑलराउंडर अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेला. महाराष्ट्र के खेल एवं युवा मामलों के कमिश्नर ओम प्रकाश बकोरिया ने राजवर्धन हंगारगेकर पर यह आरोप लगाया है. इसके साथ ही कमिश्नर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक लेटर लिखने के साथ सबूत भी दिए हैं.

स्कूल रिकॉर्ड के मुताबिक 10 जनवरी 2001 को जन्मे राजवर्धन हंगारगेकर

‘सामना’ के मुताबिक धाराशिव के मुखिया एग्जीक्यूटिव ऑफिसर राहुल गुप्ता ने भी इस क्रिकेटर की असली उम्र की पुष्टि कर दी है. राहुल गुप्ता के मुताबिक राजवर्धन तेरना पब्लिक स्कूल में पढ़े हैं, जहां के रिकॉर्ड के मुताबिक पहली से लेकर सातवीं क्लास तक उनकी जन्मतिथि 10 जनवरी 2001 थी.

8वीं क्लास में जन्मतिथि से हेरफेर

8वीं क्लास में एडमिशन के वक्त इसे 10 नवंबर 2022 कर दिया गया. इसके साथ राजवर्धन हंगारगेकर की उम्र 21 महीने कम कर दी गई. यानी अंडर-19 विश्व कप के दौरान राजवर्धन 21 साल के थे. राजवर्धन ने विश्व कप में कुल 5 शिकार किए, जबकि उन्होंने बल्ले से 52 रन भी बनाए.

चेन्नई सुपर किंग्स ने डेढ़ करोड़ रुपये में राजवर्धन हंगारगेकर को खरीदा

आपको बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने राजवर्धन हंगारगेकर को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. चेन्नई में चुने जाने से यह खिलाड़ी बेहद खुश हैं. साल 2020 में कोरोना की वजह से हंगारगेकर ने अपने पिता को खो दिया था. उनके पिता चाहते थे कि बेटा महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम में खेले.

trending this week