Vijay Hazare के ये हीरो हार्दिक पांड्या को भी कर देंगे फेल, जानें टॉप-5 लिस्ट, IPL में बड़ा कांट्रैक्ट मिलना तय
हिमाचल प्रदेश की तमिलनाडु पर जीत के साथ रविवार को Vijay Hazare ट्रॉफी 2021-22 सीजन का अंत हो गया.
तमिलनाडु को हराकर (HP vs TN) रविवार को हिमाचल प्रदेश की टीम ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021-22) का खिताब अपने नाम किया. खराब रौशनी के चलते आखिरी 10 मिनट का मैच नहीं हो सका लेकिन तबतक यह साफ हो चुका था कि हिमाचल ही जीत लगभग तय है. इस साल विजय हजारे में हमें कई ऐस स्टार मिले हार्दिक पांड्या जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को भी फेल कर देंगे। बल्ले और गेंद से कमाल करने वाले इन क्रिकेटर्स का आईपीएल 2022 (IPL 2022 Auction) के लिए जनवरी के अंत या फरवरी में होने वाले ऑक्शन के दौरान बोलबाला रहेगा. आइये हम इस साल विजय हजारे में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे बताते हैं.
रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन कर चुकी है. रुतुराज विजय हजारे में अपनी टीम महाराष्ट्र का ज्यादा आगे तो नहीं लेकर जा सके लेकिन इसके बावजूद वो सर्वाधिक शतक और सर्वाधि रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. इस सीजन में उन्होंने चार शतकों की मदद से 603 रन ठोक दिए. इस दौरान उनका औसत 150 से अधिक का रहा.
रिषि धवन (Rishi Dhawan)
हिमाचल प्रदेश की टीम के कप्तान रिषि धवन वो युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी धमाल मचाया है. आठ मैचों में उन्होंने 76 से अधिक की औसत से 458 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 17 विकेट भी नाम किए. वो सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे. उनका बल्लेबाजी औसत 127 का रहा. जिस तरह का प्रदर्शन धवन ने किया है उसे देखते हुए वो आईपीएल में बड़ी राशि प्राप्त करने के हकदार हैं क्योंकि इस टी20 लीग में हमेशा से ही छठे-सातवें नंबर पर रन बनाने वाले मध्यम गति के गेंदबाज ही डिमांड रही है. अगर वो अपनी स्ट्राइकरेट में और सुधार कर लें तो भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या की जगह भी ले सकते हैं.
प्रशांत चोपड़ा (Prashant Chopra)
हिमाचल के लिए खेलने वाले प्रशात चोपड़ा ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से कमाल कर दिया. उन्होंने 57 की शानदार औसत से आठ मैचों में 456 रन ठोक दिए. इस टूर्नामेंट में उन्होंने सर्वाधिक पांच अर्धशतक लगाए. हालांकि उनका स्ट्राइकरेट 75 का रहा जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से थोड़ा कम जरूर है लेकिन हिमाचल के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने परिस्थिति को समझते हुए सही गति से रन बनाए.
शुभम शर्मा (Shubham Chopra)
मध्यप्रदेश के ऑलराउंडर शुभम शर्मा भी एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनपर आईपीएल फ्रेंचाइजी दाव लगा सकती हैं. उन्होंने विजय हजारे के मौजूदा सीजन में चार अर्धशतक जड़े. वो एक बार पांच विकेट हॉल लेने में भी सफल रहे. इस साल सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वो चौथे स्थान पर रहे. उन्होंने छह मैचों में करीब 70 की औसत से 418 रन ठोक दिए. उनका स्ट्राइकरेट 96 का है. हालांकि परिस्थिति के हिसाब से वो टी20 क्रिकेट में अपने स्ट्राइकरेट में सुधार भी कर सकते हैं.
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)
अपने पहले ही आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइटराइडर के कोर ग्रुप का हिस्सा बनने वाले वेंकटेश अय्यर ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में इस साल 63 की शानदार औसत से छह मैचों में 389 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 133 का रहा. इस सीजन उन्होंने दो शतक भी लगाए.
COMMENTS