IPL 2022 RCB vs CSK आईपीएल 2022 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या देखने को को मिला. बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) ने पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को रनआउट करने के प्रयास में उन्हें चोटिल कर दिया. मुकेश ने तुरंत ही इसके लिए माफी मांगी. हालांकि चोट खास गंभीर नहीं थी. मैच में बैंगलोर की टीम को 13 रन से जीत मिली. इसके साथ ही वो प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान से दो पायदान की छलांग लगाते हुए चौथे स्थान पर आ गए हैं.
विराट कोहली ने 33 गेंदों पर 30 रन की धीमी लेकिन अहम पारी खेली. यह वाक्या बैंगलोर की बल्लेबाजी के दौरान पहले ही ओवर में देखने को मिला. बाएं हाथ के मुकेश चौधरी की गेंद पर विराट ने स्ट्रेट ड्राइव खेलने का प्रयास किया. गेंद बल्ले पर लगने के बाद मुकेश के हाथों में गई. हालांकि उस वक्त विराट क्रीज से काफी बाहर आ गए थे. चेन्नई के गेंदबाज ने तुरंत गेंद लपककर रनआउट करने के लिए विराट के एंड पर थ्रो मारी. वापसी अपनी क्रीज में लौटने का प्रयास कर रहे पूर्व आरसीबी कप्तान आउट होने से तो बच गए लेकिन गेंद से नहीं बच पाए. गेंद उनकी जांघ पर जा लगी. मुकेश ने इस घटना के बाद तुरंत ही माफी मांगी. विराट ने भी युवा गेंदबाज की काबिलियत को समझते हुए हंसते हुए प्रतिक्रिया दी.