Advertisement
विराट कोहली करते थे शेन वार्न के गेंदबाजी एक्शन की नकल, कहा- वो मेरे बचपन के हीरो थे
शेन वार्न का निधन बीते महीने थाईलैंड के होटल में हो गया था। विराट कोहली ने अपने ही अंदाज में वार्न को श्रद्धांजलि दी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुक्रवार को कहा कि दिवंगत स्पिन दिग्गज शेन वार्न (Shane Warne) उनके बचपन के हीरो थे. उन्होंने कहा कि महान क्रिकेटर के साथ हर बातचीत एक सीखने का अनुभव था. वॉर्न का थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया था, जहां वह पिछले महीने छुट्टियां मना रहे थे, उन्होंने 2008 में राजस्थान रॉयल्स को अपने पहले आईपीएल खिताब के लिए गाइड किया था. कोहली ने कहा, वह मेरे सहित कई लोगों के लिए बचपन के हीरो थे. वह एक ही समय में एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व और क्रिकेटर थे. उनके बारे में लगभग हर कोई, सभी क्रिकेट प्रशंसक जानते थे.
उन्होंने कहा, आप कभी न कभी उनके एक्शन की नकल करने की कोशिश करेंगे. इस खेल पर उनका इस तरह का प्रभाव था. वह एक अद्भुत इंसान भी थे. मुझे उनसे मैदान के बाहर काफी बात करने का मौका मिला. वह हमेशा सकारात्मक बातें करते थे और उनकी कोई भी बातचीत यूं ही नहीं थी. यह हमेशा रचनात्मक होती थी, कुछ ऐसा जिससे हम सीख सकते हैं.भारत के पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि वार्न उन सबसे आत्मविश्वासी व्यक्तित्वों में से एक थे जिनसे वह कभी मिले थे.
COMMENTS