Advertisement

बायो बबल और क्वॉरंटीन से ऊब गए हैं Kyle Jamieson, इसलिए लिया IPL में नहीं खेलने का फैसला

न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज काइल जैमीसन इस सीजन आईपीएल में खेलना नहीं चाहते हैं. वह बायो बबल और क्वॉरंटीन से जितना संभव हो उतना दूर रहना चाहते हैं.

बायो बबल और क्वॉरंटीन से ऊब गए हैं Kyle Jamieson, इसलिए लिया IPL में नहीं खेलने का फैसला
Updated: February 3, 2022 2:12 PM IST | Edited By: India.com Staff

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जहां दुनिया भर के खिलाड़ी खेलने का सपना देख रहे हैं. वहीं न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) ने इस सीजन इस लीग से बाहर रहने का फैसला किया है. इस युवा गेंदबाज ने कहा कि वह क्वॉरंटीन और बायो बबल से दूर रहकर घर में समय बिताना चाहते हैं. इस दौरान वह अपने खेल में सुधार की कोशिशें भी करेंगे इसलिए उन्होंने इस सीजन आईपीएल (IPL 2022) से दूर रहने का फैसला किया है.

जैमीसन पिछले साल आईपीएल में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था. जैमीसन ने 'ईएसपीएन क्रिकइन्फो' से कहा, 'मैंने कई कारणों से यह फैसला लिया है. पिछले बारह महीने बायो बबल और पृथकवास में काफी समय बिताया. अगले 12 महीने के शेड्यूल को देखते हुए अब परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं.'

भारत के खिलाफ फरवरी 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जैमीसन 12 टेस्ट, पांच वनडे और आठ टी20 खेल चुके हैं. उन्होंने कहा, 'दूसरी बात यह है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत नया हूं. दो ही साल हुए हैं तो मैं अपने खेल पर मेहनत करना चाहता हूं.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जहां पर मुझे होना चाहिए, उस स्तर पर नहीं पहुंच सका हूं. अगर तीनों प्रारूपों में खेलना है तो अपने खेल पर मेहनत करनी होगी.' जैमीसन ने कहा कि आईपीएल नहीं खेलने का फैसला कठिन था लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह भविष्य में इस लीग का हिस्सा होंगे.

उन्होंने कहा, 'यह शुरुआत में काफी कठिन फैसला था. मैंने इस पर काफी विचार किया. लेकिन मैं अपने करियर पर फोकस करना चाहता हूं और अपने खेल पर काम करना चाहता हूं.'

(इनपुट: भाषा)

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement