
Dwayne Bravo Pushpa Film Style Dance: साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा का जादू पूरे देश में लोगों के बीच देखा जा रहा है. फिल्म पहले ही सुपर हिट हो चुकी है. तेलगू फिल्म का हिन्दी वर्जन आने के बाद उत्तर भारत में भी दर्शकों को अल्लू अर्जुन की फिल्म काफी सपंद आ गई. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी अल्लू अर्जुन के फिल्म में किरदार से प्रभावित हैं. वो अल्लू अर्जुन के स्टाइल में डांस करते हुए नजर आए. उन्होंने इसका एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हेंडल पर शेयर भी किया, जिसे फैन्स काफी पसंद भी कर रहे हैं.
इससे पहले डेविड वार्नर भी फिल्म के गाने से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर चुके हैं, जिसमें उनकी बेटियां इसी गाने पर डांस कर रही हैं. स्वयं वार्नर ने ही पुष्पा फिल्म के एक सीन ‘मैं झुकेगा नहीं’ पर वीडियो बनाकर शेयर कर चुके हैं. सबसे पहले रविद्र जडेजा ने पुष्पा फिल्म में अल्लू अजुन के इसी साइन पर इंस्टाग्राम रील बनाकर फैन्स के साथ शेयर किया था.