×

Womens WC 2022, NZW vs ENGW: Natalie Sciver ने जड़ा अर्धशतक, रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड की जीत

ICC Womens World Cup 2022, New Zealand Women vs England Women: महिला विश्व कप-2022 में इंग्लैंड ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की. रोमांचक मुकाबले में उसने मेजबान न्यूजीलैंड को 1 विकेट से हराया.

ICC Womens World Cup 2022, New Zealand Women vs England Women, 19th Match: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZW vs ENGW) की महिला टीमों के बीच महिला विश्व कप-2022 का 19वां मैच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 1 विकेट से जीत हासिल की. इस रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ इंग्लैंड ने पांचवां स्थान मजबूत कर लिया है. इंग्लैंड को अब तक 2 मुकाबलों में जीत मिली है.

न्यूजीलैंड महज 203 रन पर ऑलआउट

ऑकलैंड के ईडन पार्क (Eden Park, Auckland) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 203 रन पर सिमट गई. टीम को सूजी बेट्स (22) और कप्तान सोफी डिवाइन ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 11.4 ओवर में 61 रन की साझेदारी हुई.

न्यूजीलैंड के लिए मैडी ग्रीन ने जड़ी एकमात्र फिफ्टी

न्यूजीलैंड की ओर से सोफी डिवाइन ने 41 रन की पारी खेली, जबकि मैडी ग्रीन (Maddy Green) 75 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहीं. उनके अलावा एमेलिया केर्र और ऐमी सदरवेट ने 24-24 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से केट क्रॉस और सोफी एक्लेस्टोन ने 3-3 शिकार किए.

नतालिया स्कीवर ने खेली दमदार पारी, इंग्लैंड ने जीता रोमांचक मैच

इसके जवाब में इंग्लैंड ने 47.2 ओवर में जीत हासिल कर ली. इंग्लैंड के लिए नतालिया स्कीवर (Natalie Sciver) ने 108 गेंदों में 5 चौकों की मदद से सर्वाधिक 61 रन बनाए, जबकि सोफी डंकले ने 33 रन बनाए. इनके अलावा कप्तान हीदर नाइट ने 42 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से फ्रांसेस मैके ने सर्वाधिक 4 शिकार किए, जबकि जेस केर्र ने 2 विकेट झटके.

trending this week