Advertisement
Womens World Cup 2022, INDW vs WIW: जीत के साथ टॉप पर भारत, कप्तान Mithali Raj ने कही दिल छूने वाली बात
Womens World Cup 2022, INDW vs WIW: भारत ने महिला विश्व कप-2022 की अंकतालिका में शीर्ष पायदान पर कब्जा जमा लिया है. वेस्टइंडीज पर भारतीय टीम ने 155 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की है.
ICC Womens World Cup 2022, West Indies Women vs India Women: भारत ने वेस्टइंडीज को महिला विश्व कप-2022 के 10वें मैच में 155 रन से मात दी. इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड कप की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. भारत की ओर से स्मृति मंधाना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़े, जिसके बाद गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 162 रनों पर ऑलआउट कर दिया. जीत के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा, "आज की जीत के महत्व को जानते हुए खिलाड़ियों ने जिस तरह से कदम रखा है, उससे आज के प्रदर्शन से बेहतर कुछ नहीं हो सकता था. इससे हमें नॉकआउट के लिए टूर्नामेंट में बने रहना चाहिए. बल्लेबाजी और गेंदबाजी वास्तव में अच्छी रही."
यह पूछे जाने पर कि न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत ने क्या बदलाव किया, तो मिताली ने कहा, "उस हार के बाद खिलाड़ियों में बेहतर करने की ललक साफ दिखाई दे रही थी. हर कोई आज के खेल के महत्व को जानता था. इसकी जरूरत थी कि हम सभी जीत के लिए जाए और एक विशेष प्रयास करे. हम जानते थे कि वेस्टइंडीज दो जीत से आया है, हम एक बड़ी हार के बाद खेल रहे थे."
दीप्ति शर्मा के चार पर आने के साथ मिताली को तीन में पदोन्नत किया गया, स्मृति और हरमनप्रीत के बीच 184 रन की साझेदारी की प्रशंसा की गई. उन्होंने आगे कहा, "अगर आपकी योजना काम नहीं कर रही है तो थोड़ा बदलाव करना पड़ता है. स्मृति और हरमन ने जिस तरह से खेला, वह एक बहुत ही साझेदारी वाली पारियां थी और बहुत महत्वपूर्ण थी. उन्होंने बड़ा स्कोर प्राप्त करने के लिए अपने अनुभव का उपयोग किया है."
मिताली ने कहा, "युवाओं का होना अच्छा है, क्योंकि मैं और झूलन लंबे समय से खेल रहे हैं. जब आप बेहतर खेल नहीं दिखाते, तो युवाओं की तरफ देखने की जरूरत होती है. जिससे हमें अच्छा करने पर मजबूर होना होता है और इसी ने मुझे अतीत में मदद की है."
COMMENTS