×

WWC 2022, INDW vs AUSW: विश्व कप में भारत की तीसरी हार, गेंदबाजों से निराश कप्तान Mithali Raj

महिला विश्व कप-2022 में भारतीय टीम को तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. वर्ल्ड कप के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. यह टूर्नामेंट में विपक्षी टीम की लगातार 5वीं जीत है.

ICC Womens World Cup 2022, India Women vs Australia Women: भारतीय महिला टीम को विश्व कप-2022 में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया (INDW vs AUSW) ने 19 मार्च को ऑकलैंड के ईडन पार्क (Eden Park, Auckland) में खेले गए मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार 5वीं जीत हासिल की है.

हार से निराश भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) गेंदबाजी विभाग से खासा नाराज हैं. 277 रन बनाने के बावजूद इस टारगेट का बचाव करना मुश्किल हो गया. गेंदबाजों ने बेहद खराब गेंदबाजी की. सलामी जोड़ी को तोड़ने में सफलता 19.2 ओवर में मिली, तब तक ऑस्ट्रेलिया ने 121 रन बना लिए थे. भले ही मैच अंतिम ओवर में गया, लेकिन बेथ मूनी ने दो बाउंड्री की मदद से टीम को जीत दिला दी.

शिकस्त के बाद मिताली राज ने कहा, “जब आप हारते हैं तो आपको हमेशा लगता है कि आप 10-15 रन कम किए. हो सकता है कि जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत की, वे आगे थे और जरूरत पड़ने पर क्षेत्ररक्षकों ने गेंदबाजों का समर्थन नहीं किया.”

भारत दो जीत और तीन हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्रमश: बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैमिल्टन और क्राइस्टचर्च में जीत की जरूरत है.

उन्होंने आगे कहा, “बल्लेबाजी आज अच्छी हुई, लेकिन गेंदबाजी ने निराश किया. अगले दो मैच बहुत महत्वपूर्ण हो गए और हम सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. हमने खुद को उस स्थिति में पहुंचा दिया, लेकिन अगले दो मैचों में जीतना जरूरी है.”

trending this week