Zimbabwe vs Bangladesh, 2nd T20I: जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच 23 जुलाई को हरारे (Harare Sports Club, Harare) में दूसरा टी20 मैच खेला गया, जिसमें जिम्बाब्वे ने उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को 23 रन से मात दी. ये इस टूर्नामेंट मेजबान जिम्बाब्वे की पहली जीत रही. इससे पहले उसने बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट 0-1, जबकि वनडे सीरीज 0-3 से गंवा दी थी. अब दोनों टीमों के विरुद्ध 25 जुलाई को तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला जाना है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 166 रन बनाए. मेजबान टीम की ओर से Wesley Madhevere ने 57 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से 73 रन की पारी खेली. उनके अलावा रेयान बर्ल ने 19 बॉल में नाबाद 34 रन बनाए.
जिम्बाब्वे की ओर से मधेवेरे ने डियोन मेयर्स के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की, जिसके दम पर जिम्बाब्वे ने चुनौतीपूर्ण स्कोर रखा. विपक्षी टीम की ओर से शोरिफुल इस्लाम ने 3, जबकि शाकिब और मेहदी हसन ने 1-1 विकेट झटके.
इसके जवाब में बांग्लादेश ने अपने सलामी बल्लेबाजों को महज 17 के योग पर गंवा दिया. इसके बाद दूसरे बल्लेबाज भी कोई मजबूत साझेदारी नहीं कर सके. बांग्लादेश की ओर से शमीम हुसैन ने 29, जबकि अफीफ हुसैन ने 24 रन की साझेदारी की. जिम्बाब्वे की तरफ से ल्यूक जोंग्वे और वेलिंग्टन मसाकद्जा ने 3-3, जबकि तेंदई चतारा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.