×

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच रद्द किया

वेस्टइंडीज-पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों सीरीज का पहला मैच रद्द कर इसे चार मैचों की सीरीज में तब्दील कर दिया गया है।

वेस्टइंडीज © Getty Images (File Photo)

क्रिकेट वेस्टइंडीज और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को ऐलान किया कि दोनों देशों के बीच होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज से एक मैच कम किया जाएगा।

28 जुलाई से केनिंग्टन ओवल, बारबराडोस में शुरू होने वाली सीरीज में अब चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। सीरीज के चारों मैच क्रमश 28 जुलाई, 31 जुलाई, 1 अगस्त और 3 अगस्त को खेले जाएंगे।

दरअसल ये बदलाव ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज की वजह से हुआ है। विंडीज खेमे में कोविड पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद 22 जुलाई को होने वाला सीरीज का दूसरा वनडे 24 तारीख को खेला गया। जिसके बाद अब तीसरा मैच 26 को खेला जाएगा।

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देखना शानदार अनुभव : शिखर धवन

विंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी किए बयान में कहा गया, “हमने पीसीबी के साथ मिलकर हरसंभव स्थिति का आंकलन किया और ये फैसला किया है कि बेहतर होगा कि हम पहले टी20 मैच को रद्द कर इसे चार मैचों की सीरीज में तब्दील कर दें और बाकी शेड्यूल में कोई बदलाव ना करें।”

बयान में आगे कहा गया, “दोनों टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप की तैयारी के आखिरी चरण में हैं इसलिए हम एक रोमांचक और मनोरंजक सीरीज की उम्मीद कर रहे हैं।”

trending this week