×

केएल राहुल को टीम मैनेजमेंट का साफ संदेश, वनडे में निभानी होगी द्रविड वाली भूमिका

शिखर धवन के चोटिल होने के बाद केएल राहुल विश्‍व कप में रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्‍लेबाज की भूमिका निभाएंगे।

KL Rahul, Rahul Dravid

KL Rahul, Rahul Dravid

भारत के सहायक कोच  संजय बांगड  ने दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड का उदाहरण देते हुए बुधवार को कहा कि शिखर धवन की गैरमौजूदगी में अगर केएल राहुल पारी की शुरूआत करे तो यह टीम को जरूरी संतुलन प्रदान करेगा।

सौरव गांगुली की कप्तानी में राहुल द्रविड की बहुमुखी प्रतिभा ने टीम को संतुलित करने में मदद की थी। वह विकेटकीपर की भूमिका के साथ-साथ किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते थे और बांगड़ को मौजूदा टीम में राहुल से यही उम्मीद है।

पढ़ें:- माइकल होल्डिंग ने ICC कमेंट्री पैनल छोड़ने की दी धमकी, बोले- अगर ..

राहुल विश्व कप में चौथे स्थान बल्लेबाजी के दावेदार थे और उन्होंने गेंदबाजों की मददगार परिस्थिति में उस क्रम पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन भी किया था।
बांगड़ से जब राहुल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘‘विभिन्न परिस्थितियों में खेलने का फायदा यह होता है कि आप खेल को बेहतर तरीके से समझते है। अगर आप मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते है और पारी की शुरूआत करने के लिए भेजा जाता है तो आपको पता होता है कि यह कितना चुनौतीपूर्ण है। यहां आपको दो नयी गेंद का समाना करना होगा लेकिन बड़े शॉट खेलने के मौके भी अधिक होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप खेल के इतिहास को देखेंगे तो ऐसे बहुमुखी प्रतिभा वाले कई खिलाड़ी रहे है और यहां आप (राहुल) अपने नाम से मिलते जुलते नाम वाले खिलाड़ी राहुल द्रविड से प्रेरणा ले सकते है। इससे टीम को काफी मदद मिलती है।’’

पढ़ें:- बल्‍लेबाजी कोच संजय बांगड ने धवन की वापसी को लेकर दी अहम जानकारी

कोच को भरोसा है कि मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते समय राहुल के सामने आने वाली चुनौतियां उन्हें दो नई गेंदों का सामना करने में मदद करेंगी। अगर राहुल मानसिक दृढ़ता दिखा सकते हैं और खुद को परिस्थितियों के मुताबिक ढाल सकते हैं तो इससे दोहरा फायदा होगा। खिलाड़ी की साख बढ़ेगी और टीम को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह मानसिक तौर पर परिस्थितियों से तालमेल बैठाने के बारे में है और ऐसा करने के लिए काबिलियत चाहिए। इससे खिलाड़ी और टीम दोनों को फायदा होगा।’

trending this week