दौरा बीच में छोड़ने पर इंग्लैंड के रवैए से नाराज हुआ CSA; दक्षिण अफ्रीका आएगी श्रीलंका टीम
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका दौरा पर आएगी श्रीलंका क्रिकेट टीम।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अंतरिम बोर्ड अध्यक्ष जाक याकूब ने दोनों टीमों में कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद दौरे को बीच में छोड़ने की इंग्लैंड की योजना को ‘नकारात्मक’ करार दिया। इंग्लैंड के ग्रुप में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद टीम ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के दौरे को बीच में छोड़ दिया था।
इंग्लैड की टीम ने इस दौरे पर तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को पूरा किया लेकिन कोविड के खतरे की वजह से वनडे सीरीज का एक भी मैच नहीं खेला जा सका। फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया और इंग्लैंड की टीम गुरुवार को स्वदेश लौट रही है।
याकूब ने उन आरोपों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि सीएसए का कोविड-19 प्रोटोकॉल का मानक सही नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन बातों को खारिज करना चाहूंगा जिसमें कहा गया था कि हमारी सेवाओं का मानक सहीं नही था। इंग्लैंड टीम के ये कहने की कोई वजह नहीं है कि वो सीरीज में भाग लेने की जगह वापस जाना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘तथ्य ये है कि उनका (इंग्लैंड क्रिकेट टीम) का रवैया नकारात्मक है। मनोवैज्ञानिक परेशानियां मुद्दा हो सकती है। जांच के गलत नतीजे (गलत पॉजिटिव रिपोर्ट) से घबराहट और परिस्थिति मुश्किल हो जाती है।’’
इंग्लैंड टीम में कोरोना वायरस के दो अपुष्ट पॉजिटिव मामले आये थे जो दोबारा जांच में नेगेटिव निकले। उन्होंने कहा, ‘‘हम इंग्लैंड को दोष नहीं देना चाहते हैं, लेकिन हम पूरी तरह से ये कहना चाहते है कि उन्होंने जो भी धारणा बनाई है वो पूरी तरह से गलत है।’’
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आएगी श्रीलंका
इसी बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि उनकी टीम दो मैचो की आगामी टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आएगी। इंग्लैंड टीम के बिना वनडे सीरीज खेले लौटने के बाद श्रीलंका के दौरे पर भी खतरा मंडरा रहा था लेकिन क्रिकेट श्रीलंका ने सभी अफवाहों को खारिज किया।
सीएसए ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "क्रिकेट साउथ अफ्रीका और क्रिकेट श्रीलंका (एसएलसी) संयुक्त रूप से इसकी पुष्टि करता है कि तय कार्यक्रम के अनुसार, दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी, जो कि सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में खेली जाएगी। ये टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।"
दक्षिण अफ्रीका के लिए ये एक महत्वूपर्ण सीरीज है, क्योंकि वो 24 अंकों के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में आठवें स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है।
एसएलसी मेडिकल टीम यूनिट ने खतरों का आंकलन करने के बाद इस दौरे को अपनी स्वीकृति दे दी है। कोच मिकी आर्थर के मार्गदर्शन में श्रीलंकाई टीम के साथ एक मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी होंगे।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर श्रीलंका को पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपर स्पोटर्स पार्क में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच और अंतिम टेस्ट मैच तीन से सात जनवरी 2021 तक जोहान्सबर्ग में होगा।
COMMENTS