चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu Tweet) के डिलीट किए गए ट्वीट को लेकर प्रतिक्रिया दी है। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रायुडू प्रकरण पर मुख्य कोच ने अपनी राय रखी। रायुडू ने ट्वीट किया था कि यह मौजूदा आईपीएल उनका आखिरी सीजन होगा। इसके साथ ही उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को इतने साल अपनी टीम में रखने के लिए शुक्रिया अदा किया था। इस ट्वीट से सभी हैरान रह गए लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने हालात को संभालते हुए एक घंटे बाद ही कहा कि रायुडू रिटायर नहीं हो रहे हैं और वह फ्रैंचाइजी के लिए खेलते रहेंगे।
रायुडू के ट्वीट के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस में भी खलबली मच गई थी। रायुडू को चेन्नई सुपर किंग्स ने फरवरी में हुई नीलामी के दौरान खरीदा था। यह बल्लेबाज CSK के लिए मिडल ऑर्डर में काफी अहम रहे हैं। रायुडू ने 12 मैचों में 271 रन बनाए हैं। उनका औसत 27.10 का रहा है लेकिन स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा रहा है।

फ्लेमिंग ने इसे किसी गैर-जरूरी बात आया गुस्सा करार दिया जो जल्द ही शांत भी हो गया। उन्होंने कहा कि यह किसी मुद्दे पर निराशा नहीं थी। फ्लेमिंग ने साफ किया कि रायुडू अब ठीक हैं। फ्लेमिंग ने यह भी साफ किया कि रायुडू के इर्द-गिर्द चल रहे विवादों से टीम को कोई फर्क नहीं पड़ा है। 36 साल के रायुडू को गुजरात टाइंटस के खिलाफ मुकाबले के दौरान प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में सात विकेट से हार मिली थी।
फ्लेमिंग ने कहा, ‘यह निराशा से उपजी प्रतिक्रिया नहीं थी। सच कहूं तो मुझे लगता है कि यह शायद एक पल का गुस्सा था। लेकिन मुझे लगता है कि अब वह ठीक हैं। कैंप में इसके बाद कोई बदलाव नहीं आया है। यह कोई मुद्दा ही नहीं है।’
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। उसने इस सीजन में 13 मैचों में से सिर्फ चार में ही जीत हासिल की है।