धोनी को कौन सी बात बनाती है सबसे अलग कप्तान, गावस्कर ने याद किया साल 2018
IPL 2023 के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स से अहमदाबाद में होगा.
नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने दो साल के प्रतिबंध के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार वापसी में खिताबी जीत को याद करते हुए टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की और कहा कि अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने की उनकी क्षमता ही उन्हें सबसे अलग बनाती है. आईपीएल का आगामी चरण 31 मार्च से शुरू हो रहा है.
‘स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क’ से बात करते हुए गावस्कर ने ‘कैप्टन कूल’ धोनी के आईपीएल करियर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने किस तरह से अपनी टीम के खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया था.
गावस्कर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब सीएसके ने वापसी की और ट्रॉफी जीती तो यह शानदार चीज थी क्योंकि टीम दो साल तक एक साथ नहीं थी और वे अलग फ्रेंचाइजी के साथ थे और अचानक उन्होंने फिर वापसी की. यह आपकी नेतृत्व काबिलियत के बारे में बताता है.’’
IPL 2023 के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स से अहमदाबाद में होगा. ये सीजन धोनी का आखिरी हो सकता है तो पूरी टीम अपने कप्तान को खिताब के साथ विदाई देना चाहेगी. IPL खिताब जीतने के मामलें में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरी सबसे सफल टीम है. पहले नंबर पर मुंबई इंडियंस है जिसने 5 IPL खिताब अपने नाम किए हैं. वहीं, चेन्नई को धोनी ने अपनी कप्तानी में 4 खिताब दिलाए हैं. इस बार धोनी के पास मुंबई इंडिया के रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका होगा.
COMMENTS